शिव शक्तिमान, नश्वर व अनंत हैं : देवी रश्मि किशोरी

नंदलालपुर स्थित चैती दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण व विष्णु महायज्ञ के तीसरे दिन परम पूज्य देवी रश्मि किशोरी ने कथा वाचन करते हुए बताया कि सत्य ही संसार में श्रेष्ठ है

By JITENDRA TOMAR | April 2, 2025 1:41 AM

कहलगांव प्रखंड के नंदलालपुर स्थित चैती दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण व विष्णु महायज्ञ के तीसरे दिन परम पूज्य देवी रश्मि किशोरी ने कथा वाचन करते हुए बताया कि सत्य ही संसार में श्रेष्ठ है. सत्य को झुकाने का प्रयास बहुत किया जाता है,पर सत्य अडिग होता है. उन्होंने सुखदेव जी महाराज के प्रगति उत्सव की कथा व परीक्षित जी के जन्म तथा श्राप किस प्रकार मिला इसका वर्णन किया. उन्होंने कहा कि सारे जगत में कोई भी ऐसा प्राणी नहीं है जिसे पता हो कि मेरी मृत्यु कब है. परीक्षित जी महाराज को श्राप वरदान के रूप में आया. उन्हें ज्ञात था कि सात दिन के बाद में वह बच नहीं सकते और सात दिन के पहले मृत्यु आ नहीं सकती, इसलिए सुखदेव जी महाराज आये और श्रीमद्भागवत का श्रवण कराया. इसके साथ ही वराह भगवान का अवतार, मनु महाराज की वंशावली का वर्णन और शिव विवाह की सुंदर कथा का वर्णन किया. शिव ही शक्तिमान है. शिव नश्वर है. शिव आदि है और शिव ही अनंत है. शिव की बड़ी महिमा गायी जाती है. भक्तों के जीवन के आधार हैं. भक्ति प्रेम श्री राम नाम कृष्ण नाम की पराकाष्ठा का प्रारंभ शिव से ही होता है. कथा का श्रावण करने आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु और आयोजन समिति के सदस्य सहित ग्रामीण उपस्थित थे.

चैती छठ: महापर्व का नहाय-खाय संपन्न, खरना आज

महापर्व चैती छठ को लेकर गंगा स्नान को मंगलवार श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी. अजगैवीनाथ उत्तरवाहिनी गंगा तट पर सुबह से ही स्नान को लेकर महिलाओं व पुरुषों की भीड़ देखी गयी. नहाय-खाय पवित्रता के साथ मनाया गया. खरना पर्व बुधवार को होगा. बाजार में चैती छठ को लेकर फल एवं पूजन सामग्री खरीदारी के लिए विशेष भीड़ थी. श्रद्धालुओं ने जमकर फल व पूजा सामग्री की खरीदारी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है