Bhagalpur News: शाहनवाज हुसैन ने केंद्रीय कृषि मंत्री का किया स्वागत

शाहनवाज हुसैन ने केंद्रीय कृषि मंत्री का किया स्वागत

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 11:54 PM

भागलपुर.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसान सभा को लेकर भागलपुर पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने किया. परिसदन में राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री हुसैन ने श्री चौहान का अंग-वस्त्र से स्वागत किया. स्वागत के बाद दोनों नेताओं ने पीएम किसान सभा को लेकर चर्चा की.

पीएम के स्वागत के लिए भागलपुर तैयार : पवन मिश्रा

भागलपुर: भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज होने वाली प्रस्तावित सभा को लेकर के तैयारी पूरी हो चुकी है. कार्यक्रम के पूर्व संध्या पर डिप्टी चीफ मिनिस्टर सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा भागलपुर पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और तैयारी की रूपरेखा पर जानकारी हासिल की. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के साथ-साथ बिहार बीजेपी के बड़े नेता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है