त्योहारी सीजन में सफर होगा आसान, बिहार के इस स्टेशन पर क्राउड मैनेजमेंट की विशेष तैयारी
Railway Station: दिवाली और छठ के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भागलपुर रेलवे स्टेशन पर होल्डिंग एरिया बनाया जाएगा. यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर उनकी ट्रेन के अनुसार रखा जाएगा, जबकि अन्य यात्रियों को होल्डिंग एरिया में रखा जाएगा.
Railway Station: दिवाली व छठ की भीड़ को ध्यान में रखते हुए दीपावली के पहले ही भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर में होल्डिंग एरिया का निर्माण किया जाएगा. रेलवे ने यह तैयारी इसलिए की है कि इन त्योहारों के दौरान यात्रियों को भीड़ का सामना नहीं करना पड़े.
बनेगा होल्डिंग एरिया
दिवाली व छठ पर्व के मौके पर आने-जाने वाले यात्रियं की भीड़ बहुत ज्यादा रहती है. यात्रियों को इस भीड़ से बचने के लिए होल्डिंग एरिया में यात्रियों को ठहराया जाएगा. दीवाली व छठ पर्व में आने-जाने वाली ट्रेनों के समय यह व्यवस्था होगी कि, जिस ट्रेन के जो यात्री होंगे वहीं प्लेटफॉर्म पर रहेंगे. जबकि, दूसरे ट्रेन के यात्रियों को होल्डिंग एरिया के पंडाल में ही ठहराया जाएगा. पिछले साल भी भीड़ को ध्यान में रखते हुए डिवीजन की तरफ से यह व्यवस्था की गई थी.
त्योहारी सीजन में स्टेशन पर उमड़ती है भीड़
मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान मालदा से एक वरीय अधिकारी भी यहां मौजूद रहेंगे. भीड़ के दौरान क्राउड मैनेजमेंट में किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लेकर कई चरणों में तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी गई है. बता दें कि भागलपुर स्टेशन से कई लंबी दूरी की ट्रेनों की आवाजाही होती है. जिसकी वजह से भी इस स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ भारी संख्या में रहती है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
समय रहते तैयारी शुरू
खासकर त्योहारी सीजन के दौरान तो यहां भारी भीड़ उमरती है. जहां तक दिवाली और छठ पूजा की बात है तो इस दौरान तो यहां यात्रियों का हुजूम रहता है. एक साथ इतनी भीड़ को नियंत्रित करने में तरह-तरह की दिक्कतें आती है. यही वजह है कि समय रहते ही लोगों की सुविधा का ख्याल रखते हुए विशेष तैयारियां शुरू कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इस स्टेशन से सूरत के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम टेबल और रूट
