bhagalpur news.महाप्रबंधक को रेल यात्रियों की समस्याओं से कराया अवगत
इस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भागलपुर के पूर्व अध्यक्ष सह जेडआरयूसीसी मेंबर श्रवण कुमार बाजोरिया ने हावड़ा में आयोजित जेडआरयूसीसी की 127वीं बैठक में हिस्सा लिया
भागलपुर इस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भागलपुर के पूर्व अध्यक्ष सह जेडआरयूसीसी मेंबर श्रवण कुमार बाजोरिया ने हावड़ा में आयोजित जेडआरयूसीसी की 127वीं बैठक में हिस्सा लिया. बाजोरिया ने बताया कि बैठक में रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंदर देवास्कर, उप महाप्रबंधक वेद प्रकाश एवं रेलवे के अन्य उच्च पदाधिकारी के साथ-साथ कई शहरों के विधायक एवं सांसद भी उपस्थित थे.
इस दौरान बताया कि भागलपुर रेलवे स्टेशन पर तय एक नंबर प्लेटफार्म के अतिरिक्त अन्य प्लेटफार्मों की लंबाई कम होने के कारण कुछ लंबी दूरी की ट्रेनों को प्लेटफार्म पर लगाने में काफी परेशानी होती है. इससे यात्रियों के साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है, इसकी भी जानकारी उन्होंने बैठक में दी. साथ ही प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने का अपना सुझाव रखा. साथ ही वनांचल एक्सप्रेस में एसी फर्स्ट क्लास का डब्बा लगाने की बात कही, ताकि रेल यात्रियों को सफर करने में सुविधा एवं सहूलियत मिल सके. भागलपुर स्टेशन परिसर में मौजूद वेटिंग रूम में कम यात्रियों के बैठने की जगह है. वीआइपी श्रेणी के रेल यात्रियों को परेशानी हो रही है. भागलपुर स्टेशन परिसर में वातानुकूलित यात्री प्रतीक्षालय की संख्या बढ़े. आश्वासन दिया कि हरेक समस्याओं का समाधान होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
