Bihar: चलती इंटरसिटी में रेल पुलिस के जवानों ने टीटीई को जमकर पीटा! सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

बिहार में एक टीटीई को जवानों ने मिलकर पीट दिया. चलती ट्रेन में पीटाई के बाद टीटीई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो इंसाफ की मांग कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar | July 7, 2022 1:01 PM

बिहार में एक टीटीई को जवानों ने जमकर पीट दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. वीडियो में टीटीई काफी रो रहे हैं और इंसाफ की मांग कर रहे हैं. दानापुर से भागलपुर आ रही इंटरसिटी में चलती ट्रेन के अंदर ये घटना घटी है.

दानापुर से भागलपुर आ रही 13402 डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस में बुधवार शाम एसी कोच संख्या सी-टू में बैठे रेल पुलिस के जवान और सीनियर टीटीइ में मारपीट हो गयी. रेल पुलिस के जवान ने सीनियर टीटीइ दिनेश कुमार की जमकर धुनाई कर दी गयी. एसी कोच में बैठे यात्रियों ने टीटीइ को बचाया.

टीटीइ ने बख्तियारपुर स्टेशन पर कोच से उतर पिटायी करने की बात कही. बाढ़ में मामला दर्ज नहीं हुआ. ट्रेन रात 9.44 बजे जमालपुर स्टेशन पहुंची. जमालपुर रेल थाने में भी मुकदमा नहीं लिया गया.

Also Read: Bihar: सांसद आदर्श ग्राम योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, भागलपुर की ग्राउंड हकीकत सर्वे रिपोर्ट से बिल्कुल अलग

टीटीइ ने जमालपुर स्टेशन पर हंगामा किया. ट्रेन खुलने के बाद वह सड़क मार्ग से भागलपुर पहुंचे. उन्होंने मालदा रेल मंडल के अधिकारियों को घटना से अवगत कराया. टीटीइ की ड्यूटी इंटरसिटी के कोच संख्या सी एक और दो में लगी थी. पटना जंक्शन से ट्रेन खुलने के बाद कोच संख्या सी-टू में वह टिकट की जांच कर रहे थे. कोच में बिना टिकट के वर्दी में बैठे सुनील कुमार से टिकट मांगी, तो उन्होंने रौब दिखाना शुरू कर दिया.

टीटीइ ने एसी से निकलकर दूसरे कोच में जाने की बात कही. यह सुनकर वर्दी वाला पुलिस कर्मी और साथ में रहे साथी भड़क उठे. कोच में ही दोनों के बीच नोकझोंक शुरू हो गयी. वर्दी वाले ने फोन कर बख्तियारपुर स्टेशन पर रेल पुलिस के जवानों को बुला लिया. कोच से जबरन खींच कर पिटाई कर दी .

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version