Bhagalpur news पीरपैंती के दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में प्यालापुर विजयी
पीरपैंती नारायणपुर में दो दिवसीय टूर्नामेंट क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला खेला गया
पीरपैंती नारायणपुर में दो दिवसीय टूर्नामेंट क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला खेला गया. फाइनल मैच का उद्घाटन मुखिया निरंजन यादव, पंचायत समिति प्रतिनिधि अनवर हुसैन, सज्जाद हुसैन व रियाजत अली ने किया. परसवन्ना और प्यालापुर की टीम के बीच मैच हुआ. टूर्नामेंट में आठ टीम ने भाग लिया. फाइनल मुकाबला परसवन्ना और प्यालापुर की टीम के बीच हुआ. अंपायर मो परवेज आलम और एहतसामूल हक कमेंट्री मो महमूद आलम और इमाम जाफर ने किया. टॉस जीत कर परसवन्ना की टीम ने पहली पारी में 10 विकेट खोकर 98 रन बना पायी. जवाब में प्यालापुर की टीम ने नौ विकेट पर 103 रन बना कर मुकाबला जीत लिया. कमेटी सदस्य मो महमूद आलम, विक्की कुमार व दस्तगीर ने विजेता टीम को चार हजार रुपये व ट्रॉफी से सम्मानित किया.
रोमांचक मुकाबले में श्रीरामपुर वॉरियर्स ने चार विकेट से मैच जीता
अकबरनगर श्रीरामपुर के आजाद क्रीड़ा मैदान में आईपीएल की तर्ज पर चल रहे श्रीरामपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा लीग मैच श्रीरामपुर सुपर किंग्स बनाम श्रीरामपुर वॉरियर्स के बीच खेला गया. श्रीरामपुर वॉरियर्स ने चार विकेट से जीत दर्ज की. श्रीरामपुर सुपर किंग्स की टीम ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया. निर्धारित 12 ओवर में सात विकेट पर 124 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीरामपुर वॉरियर्स की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. अंतिम गेंद तक चला मुकाबला काफी रोमांचक भरा रहा. श्रीरामपुर वॉरियर्स की टीम के इमरान को मैच में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया. इमरान ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन कर तीन ओवर में एक मेंडन डाल कर 24 रन खर्च कर एक विकेट झटक अपनी टीम को जीत दिलायी. मैच में निर्णायक रूपेश एवं अभिषेक, स्कोरर सिट्टू, मिलर व कमेंट्री रितिक ने की. आयोजक समिति ने बताया कि एसपीएल टूर्नामेंट का तीसरा लीग मैच श्रीरामपुर इंडियंस बनाम श्रीरामपुर टाइटंस के बीच मंगलवार को दो बजे से खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
