bhagalpur news. जनता की सुरक्षा सर्वोपरी, न करें लापरवाही

भागलपुर के पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने शुक्रवार को शहर के चार प्रमुख थानों का औचक निरीक्षण किया

By ATUL KUMAR | April 20, 2025 1:13 AM

भागलपुर – भागलपुर के पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने शुक्रवार को शहर के चार प्रमुख थानों का औचक निरीक्षण किया. एसएसपी ने बबरगंज, औद्योगिक थाना, विक्रमशिला टीओपी और जोगसर आदमपुर थानों में एका एक पहुंच गये. बताया गया कि निरीक्षण का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में रात्रिकालीन सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का आकलन करना था. निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने संबंधित थाना प्रभारियों से रात्रि गश्ती की जानकारी ली और गश्ती व्यवस्था को और प्रभावी बनाने पर बल दिया. उन्होंने थानों में उपस्थित पुलिस बल, स्टेशन डायरी, मालखाना, अभिलेखों के रख-रखाव, ओडी व संतरी ड्यूटी की जांच की और संबंधित कर्मियों से सवाल-जवाब भी किए. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने, आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने और किसी भी सूचना पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने गश्ती दलों को और अधिक सक्रिय बनाने, संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर निगरानी रखने और आम लोगों के साथ बेहतर संवाद बनाए रखने की बात कही. बताया कि यह निरीक्षण रूटीन के तहत किया गया था. सभी थानों में पुलिसकर्मी ड्यूटी पर मुस्तैद मिले और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं मिली है. उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए निगरानी व्यवस्था को लगातार मजबूत करते रहने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है