bhagalpur news. विद्यार्थी परिषद के सदस्यता अभियान का पोस्टर विमोचन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शनिवार को टीएनबी कॉलेज परिसर में सदस्यता अभियान के पोस्टर का विमोचन किया गया.

By ATUL KUMAR | July 27, 2025 1:27 AM

भागलपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शनिवार को टीएनबी कॉलेज परिसर में सदस्यता अभियान के पोस्टर का विमोचन किया गया. इस अवसर पर जिला सदस्यता सह प्रभारी सुमित सिंह ने कहा कि यह अभियान विद्यार्थियों में राष्ट्रवाद, छात्रहित एवं सामाजिक चेतना को जागृत करने के उद्देश्य से शुरू हुआ है. अभियान में कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. वहीं एबीवीपी की विचारधारा से प्रेरित होकर सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर अभाविप के नगर सहमंत्री सह कॉलेज सदस्यता प्रभारी सोहम शुभम ने कहा कि एबीवीपी सिर्फ एक छात्र संगठन नहीं बल्कि एक आंदोलन है, जो शिक्षा, संस्कृति और राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित है. कार्यक्रम में कुणाल, चुनमुन तोमर, मृणाल, जगजीवन, संजीव, दिव्यम शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है