bhagalpur news. प्रेमी जोड़े की मौत मामले में आयी पोस्टमार्टम रिपोर्ट
तातारपुर थाना क्षेत्र के सराय मुख्य मार्ग स्थित एक निर्माणाधीन मकान में 2 अप्रैल को प्रेमी जोड़े का शव फंदे से लटका मिला था
भागलपुर. तातारपुर थाना क्षेत्र के सराय मुख्य मार्ग स्थित एक निर्माणाधीन मकान में 2 अप्रैल को प्रेमी जोड़े का शव फंदे से लटका मिला था. मामले में मंगलवार को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज से पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त कर लिया है. पुलिस को मिले पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहलगांव के अंतीचक निवासी रौशन और गोड्डा निवासी किशोरी की मौत हैंगिंग की वजह से होने की बात सामने आयी है. अब इस बात से स्पष्ट हो गया कि दोनों ने आत्महत्या ही की थी. हालांकि सोमवार को भागलपुर पहुंचे रौशन के परिजनों ने घटनास्थल देखने के बाद उनके बेटे की हत्या किये जाने की बात कही थी. इधर पुलिस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद अब परिजनों का बयान भी दर्ज करेगी.
पति पर जानलेवा हमला कर घायल करने का आरोप, केस दर्ज
भागलपुर. बरारी थाना क्षेत्र के जीरोमाइल चौक के समीप हाउसिंग कॉलोनी स्थित एलआइसी भवन के पास 23 मार्च को हुई घटना के मामले में दर्ज कराया गया है. मामले में राघोपुर विद्यालय में सहायक शिक्षिका के तौर पर प्रतियनियुक्त रेशमनगर निवासी ममता सुमन ने अपने पति अनिल पासवान के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. उनपर जानलेवा हमला कर बुरी तरह से घायल करने का आरोप लगाया है. घटना में उनके दाहिने आंख के नीचे गहरा जख्म हुआ है. साथ ही पति पर उनके पर्स से 5 हजार रुपये और गले से सोने का चेन छीनने का आरोप लगाया है. इलाज कराने के बाद सोमवार को शिक्षिका ने बरारी थाना पहुंच इसकी शिकायत की. थाना को दिये गये आवेदन के आधार पर बरारी पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.आवास योजना के लाभुकों को आ रहे हैं फर्जी कॉल
भागलपुर. सरकार की ओर से लोगों की दी जाने वाली आवास योजना की राशि के लाभुकों को साइबर ठगों के कॉल आने शुरू हो गये हैं. आशंका जतायी जा रही है आवास योजना के लाभुकों की सूची किसी विभागीय कर्मी ने साइबर ठगों को उपलब्ध कराया है, जिसकी वजह से योजना के लाभुकों को कॉल आने लगे हैं. इस बात की चर्चा ने मंगलवार को नगर निगम ने तूल पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि बड़ी खंजरपुर महाराज घाट रोड निवासी वीरेंद्र यादव, सहित वार्ड 45 के कुछ लाभुकों काे इस संबंध में कॉल किया गया है. जिसके बाद लोगों ने इसकी शिकायत अपने वार्ड पार्षदों से की. लोगों से मिली जानकारी के अनुसार आवास योजना के तहत लाभुकों को दो लाख रुपये की राशि दी गयी है. वहीं साइबर ठग अब उन लोगों को फोन कर झांसा दे रहे हैं कि आवास योजना के तहत अब उन्हें खिड़की और दरवाजे के लिए 50 हजार रुपये दी जायेगी. इसके लिए एक ऑनलाइन प्रक्रिया से गुजरना होगा. हालांकि साइबर थाना में अब तक इस तरह की ठगी की कोई शिकायत नहीं पहुंची है.जुआ में पैसे हारने के बाद जहर खा की आत्महत्या की कोशिश
भागलपुर. इशाकचक थाना क्षेत्र के लालूचक इलाके के रहने वाले एक किराना दुकानदार ने मंगलवार को जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति जुए का आदि था. जुआ को लेकर उसने कई लोगों से कर्ज भी लिया था. सोमवार को उसने किसी से मोटी राशि उधार ली थी. जिसे वह जुआ में हार गया. इसके बाद मंगलवार को उसने ऐसा कदम उठाया. लोगों ने बताया कि घटना के बाद उसे पहले मायागंज अस्पताल ले जाया गया था. पर वह वहां से किसी निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए चला गया.जेएस गार्डन में चोरी, केस दर्ज
भागलपुर. बाइपास थाना क्षेत्र के सूर्यलोक कॉलोनी स्थित जेएस गार्डन में हुई चोरी के मामले में केस दर्ज करायी गयी है. प्रतिष्ठान के प्रबंधक सुनील कुमार ने इस संबंध में बाइपास थाना में आवेदन दिया था. जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. दिये गये आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि सोमवार को वह अपने कार्यालय में काम कर रहे थे. तभी कुछ लोहे के सामान के गिरने की आवाज आयी. जब वहां पहुंचे तो देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति प्रतिष्ठान से सामान की चोरी कर उसे बाउंड्री के उसपार फेंक रहा था. उन्हें देखते ही दीवार फांद कर कुछ सामान को छोड़ अन्य सामान लेकर फरार हो गया.विशेष अभियान में 6 गिरफ्तार, 1.45 लाख फाइन वसूला
भागलपुर. जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत गिरफ्तार किये गये 6 अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इधर वारंट निष्पादन को लेकर जारी अभियान में 21 वारंट और 4 कुर्की वारंट का निष्पादन किया गया है. मद्य निषेध अधिनियम के तहत चलाये गये अभियान में कुल 20.625 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. वाहन जांच के दौरान कुल 809 वाहनों की जांच की गयी, जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों से 1.45 लाख रुपये बतौर फाइन वसूला गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
