Bhagalpur news गंगा दियारा में पुलिस ने चलाया कॉबिंग ऑपरेशन

बैकंठपुर दुधैला में भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार के नेतृत्व में भवानीपुर, बिहपुर, झंडापुर, खरीक व नदी थाना की पुलिस ने कॉबिंग ऑपरेशन चलाया.

By JITENDRA TOMAR | April 4, 2025 12:02 AM

नारायणपुर भवानीपुर थाना क्षेत्र के गंगा दियारा में गुरुवार को नारायणपुर, चकरामी, मौजमा गनौल, सोनवर्षा, शहजादपुर, अमरी विशनपुर, बैकंठपुर दुधैला में भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार के नेतृत्व में भवानीपुर, बिहपुर, झंडापुर, खरीक व नदी थाना की पुलिस ने कॉबिंग ऑपरेशन चलाया. किसानों से मिलकर सुरक्षित फसल घर तक पहुंचाने व अपराधियों के बारे में जानकारी एकत्रित करने को कहा. पुलिस का उद्देश्य है कि किसानों की फसल घर तक सुरक्षित पहुंचे. किसानों का भय समाप्त करने एवं अपराधियों में दहशत कायम करने के लिए कॉबिंग ऑपरेशन चलाया. पुलिस ने किसानों से कहा कि किसी भी प्रकार की कोई अपराधिक गतिविधि देखने पर पुलिस को सूचित करें. नाम गुप्त रखा जायेगा और अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के अंदर भेजा जायेगा. कॉबिंग ऑपरेशन में बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल ठाकुर, झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार, नदी थानाध्यक्ष संतोष कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी डीएपी व होमगार्ड के जवान मौजूद थे.

लापता कन्हैया प्रसाद मंडल का शव कुआं से मिला

कहलगांव प्रखंड के मिल्की जगन्नाथपुर के कन्हैया प्रसाद मंडल (60) का शव उनके ही घर के पास के कुएं से पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि 28 मार्च से वह लापता था. पुत्र ने 30 मार्च को कहलगांव थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था. पुलिस लगातार खोजबीन कर रही थी . देर रात मिल्की जगन्नाथपुर स्थित उनके घर से सटे कुएं से उनका शव बरामद किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.यह हत्या का मामला लग रहा है. पुलिस मामले की जांच की जा रही है. बहुत जल्द मामला का खुलासा हो जायेगा.

घटना के 48 घंटे में लूटकांड का आरोपित गिरफ्तार

नवगछिया घटना के 48 घंटे के भीतर लूटकांड के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया. एसडीपीओ ओम प्रकाश ने नवगछिया थाना में प्रेस वार्ता कर बताया कि 31 मार्च को रात 09:10 बजे कदवा थानांतर्गत प्रताप नगर बजरंगबली मंदिर के पास एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने सिंधुजा माईक्रो फाईनेंस बैंक आलमनगर मधेपुरा के कर्मचारी को घर घोघा जाने के क्रम में बाइक लूट लिया था. पीड़ित पक्की सराय घोघा के आशीष कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. कांड की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गयी. टीम ने मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान कर लूटी गयी बाइक एवं अन्य सामान को पचगछिया बहियार कदवा से बरामद किया व कांड में संलिप्त आरोपित के विरुद्ध छापेमारी कर रही थी. छापेमारी में पचगछिया कदवा के सन्नी कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है