Bhagalpur News: संदिग्ध घूम रहे तीन युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नासोपुर के समीप चाय दुकानदार को गोली मारकर जख्मी करने वाले अपराधी की पहचान अभी तक पुलिस नहीं कर पायी है

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 11:19 PM

प्रतिनिधि, सुलतानगंज

नासोपुर के समीप चाय दुकानदार को गोली मारकर जख्मी करने वाले अपराधी की पहचान अभी तक पुलिस नहीं कर पायी है. पुलिस ने शनिवार को घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों से पूछताछ की. इस दौरान घटनास्थल पर संदिग्ध रूप से घूम रहे तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तीनों युवक से पूछताछ की जा रही है. बताया गया कि तीनों पकड़ाये युवक अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि जख्मी दुकानदार का इलाज अस्पताल में चल रहा है. अपराधी की पहचान की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज निकाला जा रहा है. आपसी विवाद में गोली मारी गयी है. जख्मी का बयान लिया गया है. गिरफ्तार तीनों युवकों से पूछताछ मे पुलिस को अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. गिरफ्तार तीनों युवक को गिरफ्तार कर अनुमंडल न्यायालय कार्रवाई हेतु भेज दिया. इधर, बाथ थाना पुलिस ने दो शराबी को हंगामा करते गिरफ्तार किया है. बाथ थानाध्यक्ष ने बताया कि आवस्यक प्रक्रिया पूरी कर न्यायालय भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है