रजिस्ट्रार, कॉलेज इंस्पेक्टर व टीएनबी प्राचार्य पर एफआइआर कराने की मांगी अनुमति

टीएनबी कॉलेज में कर्मियों को काम व वेतन से रोकने का मामला फिर से गरमाने लगा है. सितंबर 2019 में जिन 14 कर्मियों पर कार्रवाई की गई थी. मामले में कुमार आशुतोष राजेश ने अब राजभवन व टीएमबीयू के कुलपति से टीएमबीयू के रजिस्ट्रार, कॉलेज इंस्पेक्टर साइंस व टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य पर एफआइआर करने की अनुमति मांगी है.

By Prabhat Khabar | May 19, 2020 2:15 AM

भागलपुर: टीएनबी कॉलेज में कर्मियों को काम व वेतन से रोकने का मामला फिर से गरमाने लगा है. सितंबर 2019 में जिन 14 कर्मियों पर कार्रवाई की गई थी. मामले में कुमार आशुतोष राजेश ने अब राजभवन व टीएमबीयू के कुलपति से टीएमबीयू के रजिस्ट्रार, कॉलेज इंस्पेक्टर साइंस व टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य पर एफआइआर करने की अनुमति मांगी है. कुमार आशुतोष राजेश ने कहा है कि जब उन्होंने अपनी सेवा से जुड़ी जानकारी आरटीआइ में जरिये मांगी तो टीएमबीयू ने वैसे पत्र का जिक्र किया जो जारी ही नहीं हुआ था.

शिक्षा सचिव के जिस निर्देश का हवाला देकर उन्हें काम से रोका गया है. उस केस में वह शामिल ही नहीं थे. मामले में पहली बार कॉलेज इंस्पेक्टर साइंस का नाम आया है. पहले सिर्फ रजिस्ट्रार व टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य पर ही जान बूझकर कर्मियों को काम से रोकने का निर्देश जारी करने का आरोप लगता रहा था. आशुतोष राजेश ने पूरे मामले में जांच की भी मांग की है.

Next Article

Exit mobile version