bhagalpur news. बारिश की पानी के कारण सरकारी व प्राइवेट बस स्टैंड में यात्रियों को परेशानी

गुरुवार की रात व शुक्रवार की सुबह को ओले गिरने के साथ तेज बारिश से जहां निगम के सफाई व्यवस्था की पोल खुल गयी

By ATUL KUMAR | April 19, 2025 12:46 AM

भागलपुर

गुरुवार की रात व शुक्रवार की सुबह को ओले गिरने के साथ तेज बारिश से जहां निगम के सफाई व्यवस्था की पोल खुल गयी. वहीं भाेलानाथ पुल से शितला स्थान रोड में लोगों को जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सबसे ज्यादा परेशानी तिलकामांझी स्थित पथ परिवहन निगम का बस स्टैंड व डिक्सन मोड़ स्थित प्राइवेट बस स्टैंड में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. दोनों बस स्टैंड में बारिश का पानी व कीचड़ रहने के कारण यात्रियों को बस में बैठने में परेशानी हुई. जिस कारण बस को सड़क पर लाकर लगाना पड़ा, जहां यात्री बैठे. ऐसा करने पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है