चार किलो के डिब्बे से दिया जायेगा पोषाहार

चार किलो के डिब्बे से दिया जायेगा पोषाहार

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2020 7:03 AM

भागलपुर. कोरोना संक्रमण से बचाव और पोषाहार वितरण में तेजी लाने को लेकर हर स्कूल में चार किलो का अनाज मापनेवाले डिब्बे से पोषाहार का वितरण किया जायेगा. मध्याह्न भोजन के डीपीओ संजय कुमार ने यह निर्देश जारी किया है.

प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को आठ किलो और मध्य विद्यालय के छात्रों को 12 किलो पोषाहार देना है. चार किलो का अनाज मापनेवाले डिब्बे से वितरण आसान हो जायेगा और प्रक्रिया में तेजी आयेगी.