Bhagalpur News: नये कार्यपालक पदाधिकारी का नप अध्यक्ष और पार्षदों ने किया स्वागत

नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार द्वारा नगर पंचायत कहलगांव में नवनियुक्त कार्यपालक पदाधिकारी श्रीकृष्ण भूषण प्रसाद ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 12:04 AM

प्रतिनिधि, कहलगांव

नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार द्वारा नगर पंचायत कहलगांव में नवनियुक्त कार्यपालक पदाधिकारी श्रीकृष्ण भूषण प्रसाद ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया. इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव कुमार, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि नीरज साह, वार्ड पार्षद डॉ सनोज कुमार चौधरी,अक्षय मंडल, मो आरिफ, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संतोष गुप्ता, मो गुड्डू आजाद, मनोज चौधरी सहित नगर पंचायत के कर्मियों ने गुलदस्ता भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके पूर्व निवर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति कुमारी को विदाई दी गयी. उपस्थित वार्ड पार्षदों ने कहा कि ज्योति कुमारी ने अल्प कार्यकाल में अपनी कार्यशैली से सभी को प्रभावित किया. वहीं, श्रीकृष्ण भूषण प्रसाद के नगर पंचायत में पदभार ग्रहण करने से विकास कार्यों को नई दिशा मिलने की उम्मीद जतायी. मौके पर प्रधान सहायक देवेंद्र कुमार, टैक्स दरोगा ब्रजेश शर्मा,पियूष रंजन,संजीव कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है