टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज घंटाघर में संचालित एमएड पाठ्यक्रम सत्र 2024-26 में पहली मेधा सूची से 16 जनवरी को नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. कुल 50 में 34 सीट पर विद्यार्थियों ने नामांकन कराया है. जबकि 16 सीट रिक्त रह गया है. इस बाबत बचे सीट पर ऑन द स्पॉट नामांकन के लिए कॉलेज प्रशासन ने अधिसूचना जारी की है. कॉलेज की प्राचार्य डॉ मीनाक्षी चतुर्वेदी ने कहा कि 16 सीट के लिए 27 से 31 जनवरी तक विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. सात फरवरी को मेधा सूची प्रकाशित होगी. आपत्ति दर्ज कराने के लिए नौ व 10 फरवरी की तिथि निर्धारित की गयी है. मेधा सूची 14 फरवरी को जारी किया जायेगा. सूची के अनुसार 17 से 19 फरवरी तक चयनित छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया जायेगा. कहा कि एमएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं. आवेदन में विद्यार्थियों को एमएड प्रवेश परीक्षा व शैक्षणिक दस्तावेजों साथ लगाकर देने होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
