निरामया जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
जीवन जागृति सोसाइटी एवं सुजला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सैँडिस कंपाउंड स्थित रेडक्रॉस सोसाइटी कार्यालय परिसर में निरामया जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
जीवन जागृति सोसाइटी एवं सुजला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सैँडिस कंपाउंड स्थित रेडक्रॉस सोसाइटी कार्यालय परिसर में निरामया जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का आयोजन आरोग्य फाउंडेशन, सीतामढ़ी नेशनल ट्रस्ट के मेंबर के सहयोग से हुआ. सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ अजय सिंह ने बताया कि निरामया योजना भारत सरकार के नेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित की जाती है. इस योजना के अंतर्गत चार श्रेणियों के दिव्यांग जन – सेरेब्रल पाल्सी, ऑटिज्म, बौद्धिक विकलांगता और बहुविकलांगता से प्रभावित सभी आयु वर्ग के बच्चों और व्यस्कों को प्रति वर्ष एक लाख रुपये तक की चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाती है.
सिविल सर्जन कार्यालय, भागलपुर के समन्वयक सौरव कुमार ने मरीजों को यूडीआईडी कार्ड बनाने और विकलांगता प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में मार्गदर्शन दिया. इस मौके पर ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ संदीप कुमार, डॉ. सेतु छवाड़ा, सोमेश यादव, अचल बिहार, और आशीष कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
