Bhagalpur News: पीएम की सभा को लेकर एनडीए का खुला कार्यालय

बुधवार को घुरनपीर बाबा चौक-से तिलकामांझी मार्ग में एक भवन में एनडीए कार्यालय का उद्घाटन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 9:01 PM

24 फरवरी को पीएम की किसान सभा को ऐतिहासिक बनाने को लेकर एनडीए की सभी पार्टियां एक जगह एकत्र होकर तैयारी करे, इसको लेकर बुधवार को घुरनपीर बाबा चौक-से तिलकामांझी मार्ग में एक भवन में एनडीए कार्यालय का उद्घाटन किया. कार्यालय का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शहनवाज़ हुसैन, सांसद अजय मंडल, दरभंगा विधायक सह कार्यक्रम के जिला प्रभारी संजय सरावगी, भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी, ललन मंडल ने सयुंक्त रूप से किया. मौके पर शहनवाज़ हुसैन ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल में किसानों को लेकर सरकार ने कई शानदार फैसले लिए. जिसने किसानों की दिशा व दशा सुधारने में अहम योगदान दिया. यह किसान सभा भागलपुर की आजतक की सबसे बड़ी सभा होगी.

कार्यक्रम को सांसद अजय मंडल, दरभंगा विधायक संजय सरावगी, बिहार भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने भी संबोधित किया. मौके पर क्षेत्रीय सह प्रभारी मनीष पांडे, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, जदयू अध्यक्ष बिपिन बिहारी सिंह, हम जिलाध्यक्ष अशोक रजक, लोजपा (रा) जिलाध्यक्ष सुबोध पासवान, बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित पांडे, भावेश कुशवाहा, रामानंद चौधरी, नभय चौधरी, अमर कुशवाहा, राजकुमार सिंह, डॉ प्रीति शेखर, अभय वर्मन, अंजना प्रकाश, नितेश सिंह, डॉ मृणाल शेखर, श्वेता सुमन, सोनी कुमारी, लीना सिन्हा, मनीष दास, अनुपलाल सिन्हा, रूबी दास, सूरज जायसवाल, शेखर पांडे, अमरदीप साह, जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी, मोंटी जोशी, आलोक सिंह बंटू, सुमन भारती, अभिषेक मिश्रा सहित एनडीए के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है