bhagalpur news. परीक्षा विभाग का प्रिंटर खराब, पार्ट थ्री के हजारों विद्यार्थियों का अंकपत्र अटका

टीएमबीयू के परीक्षा विभाग में फोटो कॉपी की बड़ी मशीन (प्रिंटर) करीब एक सप्ताह से खराब है.

By ATUL KUMAR | July 30, 2025 1:16 AM

टीएमबीयू के परीक्षा विभाग में फोटो कॉपी की बड़ी मशीन (प्रिंटर) करीब एक सप्ताह से खराब है. ऐसे में कई परीक्षा के रिजल्ट रुक गया है. इसी कड़ी में पार्ट थ्री आर्ट्स के लगभग 25 हजार छात्र-छात्राओं का भी रिजल्ट फंसा है. बताया जा रहा है कि प्रिंटर खराब रहने के कारण पार्ट थ्री आर्ट्स के विद्यार्थियों का अंकपत्र नहीं निकल पा रहा है. इसके अलावा स्नातक सेमेस्टर वन में पेंडिंग रिजल्ट से संबंधित अंकपत्र भी फंसा है. बीएड सेमेस्टर वन के रिजल्ट संबंधित अंकपत्र भी रुका है. स्नातक सेमेस्टर तीन का टीआर नहीं निकल पाया है. दूसरी तरफ पार्ट थ्री परीक्षा के रिजल्ट को लेकर छात्र-छात्राएं विवि के चक्कर लगा रहे हैं. विवि के अधिकारी रिजल्ट को लेकर स्पष्ट जानकारी छात्रों को नहीं दे पा रहे हैं. वहीं, छात्रों ने कहा कि पार्ट थ्री का रिजल्ट प्रकाशित होने के साथ अंकपत्र भी उनलोगों के लिए जरूरी है. पीजी में नामांकन के लिए अंकपत्र अनिवार्य है. बताया जा रहा है कि पार्ट थ्री आर्ट्स का रिजल्ट नहीं आने से पीजी में नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हो पा रही है.

पीजी सेमेस्टर चार के रिजल्ट को लेकर विद्यार्थी परेशान

विवि में पीजी सेमेस्टर चार की परीक्षा होने से करीब 20 दिन से ज्यादा बीत चुका है. अब रिजल्ट को लेकर विद्यार्थियों की परेशानी बढ़ा दी है. इस बाबत सेमेस्टर चार के छात्र-छात्राएं मंगलवार को रिजल्ट संबंधित जानकारी लेने परीक्षा विभाग पहुंचे थे. छात्रों ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक ने रिजल्ट को लेकर गोलमटोल जवाब दिया. रिजल्ट कब जारी होगा, इसे लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं दी. छात्रों ने कहा कि रिजल्ट समय से प्रकाशित नहीं किया जाता है, तो शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल नहीं हो पायेंगे. जबकि पूर्व में परीक्षा नियंत्रक ने कहा था कि परीक्षा के 15 दिन बाद रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा.

परीक्षा विभाग में 24 सीसीटीवी कैमरा लगने से कर्मचारियों हड़कंप

विवि के परीक्षा विभाग में 24 सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने से कर्मचारियों में हड़कंप है. बताया जा रहा है कि विभाग के एक-एक शाखा में चार-चार कैमरा लगाया जायेगा. सूत्रों के अनुसार करीब पांच लाख की लागत से परीक्षा विभाग में सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है. कैमरा लगाने वाली एजेंसी पटना की बतायी जा रही है. ऐसे में सवाल उठने लगा कि परीक्षा विभाग का प्रिंटर खराब है. विद्यार्थियों का रिजल्ट फंसा है. वहीं, परीक्षा विभाग में सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है.

कोट –

प्रिंटर की मरम्मत जल्द कराकर अंकपत्र निकालने का काम शुरू कर दिया जायेगा. सामान बाहर से मांगा लिया गया है. रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया जारी है.

– डॉ कृष्ण कुमार, परीक्षा नियंत्रक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है