बिहार आए मनोज तिवारी की पाकिस्तान को दो टूक, कहा- पाताल में छिपे आतंकियों को भी नहीं छोड़ेंगे
भाजपा सांसद मनोज तिवारी बिहार के भागलपुर आए. भाजपा नेता ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया दी. पाकिस्तान को उन्होंने दो टूक जवाब दिया और चेतावनी दी कि अगर आतंकियों को पनाह दिया तो भारत रूकेगा नहीं.
अंजनी कुमार कश्यप, नवगछिया: भोजपुरी सुपरस्टार और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी बुधवार को बिहार आए. मनोज तिवारी भागलपुर जिला के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत गोपालपुर प्रखंड के तिरासी गांव में एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने मीडिया से भी इस दौरान बातचीत की और ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया दी. मनोज तिवारी ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि ये नया भारत है.
पाताल के नीचे भी होगा तो नहीं छोड़ेंगे
मनोज तिवारी ने कहा कि इस समय जय हिंद कहने का मौका है. पहलगाम में जिन्होंने पर्यटकों को मारा उनके 9 ठिकाने ध्वस्त कर दिए गए. पूरे देश का समर्थन भारत सरकार को है. ये मोदी सरकार है. भारत के किसी हिस्से में कोई इस तरह की घटना करेगा तो उसको नहीं छोड़ेंगे चाहे वह पाताल के ही नीचे क्यों ना हो.
पाकिस्तान को चेतावनी
मनोज तिवारी ने कहा कि ये अभी पहला कदम है. उसके बाद भी हमलोगों ने निर्दोष लोगों को नहीं बल्कि आतंकवादियों को मारा है. पाकिस्तान में खलबली मची है. उन्हें तो खुद ही आतंकवादियों को सजा देनी चाहिए लेकिन अगर नहीं देंगे तो भारत दुनिया के किसी भी हिस्से से आतंकवादी भारत की ओर नजर उठाएंगे तो उनका यही हश्र होगा.
पाकिस्तान आतंकियों को शरण देगा तो रूकेगा नहीं भारत
मनोज तिवारी ने कहा कि आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने वाली टीम में केवल भारत की बेटियां रही हैं. हमारी बेटियों ने उन्हें मारा है. पाकिस्तान अब भी अगर आतंकवादियों को शरण देगा तो भारत रूकेगा नहीं.
ऑपरेशन सिंदूर से लिया पहलगाम हमले का बदला
बता दें कि मंगलवार की रात को भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब दिया. पाकिस्तान और पीओके इलाके के 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए गए. मिसाइल से इन ठिकानों को ध्वस्त किया गया. कई आतंकियों को इस हमले में ढेर भी किया गया. इस मिशन को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया था.
