bhagalpur news. जीरोमाइल से बाबूपुर मोड़ तक देर शाम लगा भीषण जाम

जीरोमाइल से बाबूपुर मोड़ तक रविवार की शाम लोगों को भयानक जाम का सामना करना पड़ा

जीरोमाइल से बाबूपुर मोड़ तक रविवार की शाम लोगों को भयानक जाम का सामना करना पड़ा. जाम का कारण वाहनों तक बेतरतीब परिचालन, ओवरटेकिंग और सड़क निर्माण बताया गया. शाम के समय में सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. बाबूपुर से जीरोमाइल आने में बाइक चालकों को भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा था. बड़े वाहन जाम में घंटों फंसे दिखे तो दो पहिया वाहनों को भी बाबूपुर से सबौर आने जाने में एक घंटे से अधिक का समय लग रहा था. जाम में फंसे लोग व्यवस्था को कोसते दिखे. विक्रमशिला सेतु पर लगा भीषण जाम शनिवार की रात 3.30 बजे विक्रमशिला सेतु पर भीषण जाम लगा रहा. जाम लगने के कारण गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी थी. जाम में कई बस, एंबुलेस और अन्य महत्वपूर्ण कार्य से जाने वाले गाड़ी आधे घंटे से अधिक समय तक फंसे रहे. जाम लगने का मुख्य कारण विक्रमशिला सेतु के जाह्ववीं चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों के द्वारा बेवजह कुछ गाड़ियों को स्लो करवा दिया जाता है. इसका नतीजा यह होता है कि गाड़ियों की गति मंथर होते ही जाम का नजारा होने लगता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ATUL KUMAR

ATUL KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >