bhagalpur news. टीएमबीयू में 17 विषयों के 148 सीटों के लिए साक्षात्कार आज से

टीएमबीयू में गेस्ट शिक्षकों की बहाली के लिए साक्षात्कार सोमवार से शुरू होगा. कुल 17 विषयों के लिए 148 सीटों पर गेस्ट शिक्षकों की बहाली होनी है

By ATUL KUMAR | April 7, 2025 1:18 AM

भागलपुर टीएमबीयू में गेस्ट शिक्षकों की बहाली के लिए साक्षात्कार सोमवार से शुरू होगा. कुल 17 विषयों के लिए 148 सीटों पर गेस्ट शिक्षकों की बहाली होनी है. विवि से जारी पत्र के अनुसार सात अप्रैल को मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास, लॉ व दर्शनशास्त्र, आठ को फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, गणित, होम साइंस व कॉमर्स और नौ को हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, संगीत व राजनीति विज्ञान के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा. अलग-अलग 17 विषयाें के कुल 748 आवेदकों का साक्षात्कार होगा.

गेस्ट शिक्षक अभ्यर्थी संचालन कमेटी के संयोजक प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने कहा कि अभ्यर्थियों को सुबह 10.30 बजे विवि के सीनेट हॉल में रिपोर्ट करना है. यहां उनके शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच की जायेगी. इसके बाद विवि प्रशासनिक भवन स्थित सिंडिकेट हॉल में अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा. कहा कि कुलपति प्रो जवाहर लाल की अध्यक्षता में विशेषज्ञों की टीम गठित की गयी है. बता दें फिजिक्स में 9, केमिस्ट्री में 14, बॉटनी में 15, जूलॉजी में 12, गणित में 11, मनोविज्ञान में 5, होमसाइंस में 3, अर्थशास्त्र में दो, इतिहास में 15, लॉ में दो, दर्शनशास्त्र में पांच, राजनीति विज्ञान में पांच, अंग्रेजी में 24, हिंदी में छह, कॉमर्स में 12, संगीत में तीन, संस्कृत में पांच पद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है