bhagalpur news. टीएमबीयू में 17 विषयों के 148 सीटों के लिए साक्षात्कार आज से
टीएमबीयू में गेस्ट शिक्षकों की बहाली के लिए साक्षात्कार सोमवार से शुरू होगा. कुल 17 विषयों के लिए 148 सीटों पर गेस्ट शिक्षकों की बहाली होनी है
भागलपुर टीएमबीयू में गेस्ट शिक्षकों की बहाली के लिए साक्षात्कार सोमवार से शुरू होगा. कुल 17 विषयों के लिए 148 सीटों पर गेस्ट शिक्षकों की बहाली होनी है. विवि से जारी पत्र के अनुसार सात अप्रैल को मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास, लॉ व दर्शनशास्त्र, आठ को फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, गणित, होम साइंस व कॉमर्स और नौ को हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, संगीत व राजनीति विज्ञान के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा. अलग-अलग 17 विषयाें के कुल 748 आवेदकों का साक्षात्कार होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
