bhagalpur news. पैट परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों के डीआरसीसी के लिए शेड्यूल जारी करने का निर्देश
टीएमबीयू में पैट परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के रिसर्च मेथोडोलॉजी कोर्स में नामांकन के लिए पीजी विभाग में होने वाले डीआरसीसी सह वायवा को लेकर शेड्यूल जारी कर दी गयी है
By ATUL KUMAR |
April 7, 2025 1:17 AM
भागलपुर टीएमबीयू में पैट परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के रिसर्च मेथोडोलॉजी कोर्स में नामांकन के लिए पीजी विभाग में होने वाले डीआरसीसी सह वायवा को लेकर शेड्यूल जारी कर दी गयी है. कुलपति प्रो जवाहर लाल के आदेश पर परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने अधिसूचना रविवार को जारी की है. उन्होंने सभी पीजी हेड को भी पत्र भेजा है.
...
परीक्षा नियंत्रक ने पत्र के हवाला देते हुए कहा कि सभी विभागाध्यक्ष छह से 11 अप्रैल तक डीआरसीसी के लिए शेड्यूल जारी करे. साथ ही विभागों में स्ट्रीम-वन व स्ट्रीम-टू में चयन के लिए इंटरव्यू 12 से 16 अप्रैल तक पूरा कराये. कहा कि चयनित आवेदकों की सूची संबंधित डीन से फारवर्ड कराकर परीक्षा नियंत्रक को 19 से 21 अप्रैल तक भेजना है. रिसर्च मेथोडोलॉजी कोर्स में 27 से 29 अप्रैल तक नामांकन की प्रक्रिया को पूरा करना है. रिसर्च मेथोडोलॉजी की कक्षा पांच मई से शुरू होगी. परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि किसी हेड को नामांकन या रिसर्च मेथोडोलॉजी के संबंध में कोई जानकारी लेनी है, लिखित पत्र भेजकर सुझाव ले सकते हैं. विवि का निर्देश है कि इंटरव्यू बोर्ड का गठन, चयन की प्रक्रिया राजभवन द्वारा जारी यूजीसी रेगुलेशन-2016 के अनुसार ही होना है. पूरी प्रक्रिया में किसी प्रकार की गड़बड़ी होती है, तो विभागाध्यक्षों जिम्मेदर होंगे. बता दें कि कुलपति की अध्यक्षता में 27 मार्च को हुई परीक्षा बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है