भागलपुर से सीता की नगरी जनकपुर तक कर सकेंगे ट्रेन से यात्रा, इन ट्रेनों की मदद से नेपाल का सफर अब आसान

अब रेलमार्ग से भागलपुर से सीता की नगरी जनकपुर (नेपाल) आसानी से जा सकेंगे. भागलपुर होकर हावड़ा-जयनगर पैसेंजर ट्रेन को एक्सप्रेस के रूप में चलाने का फैसला रेलवे ने लिया है. जनकपुर तक की रेलयात्रा जानिये कैसे कर सकेंगे..

By Prabhat Khabar | April 3, 2022 9:33 AM

India-Nepal Train Service: पड़ोसी मुल्क नेपाल घूमने के शौकीन के लिए यह खुशी की खबर है. अब रेलमार्ग से भागलपुर से सीता की नगरी जनकपुर (नेपाल) आसानी से पहुंच सकेंगे. जयनगर स्टेशन रेल लाइन से नेपाल से न केवल जुड़ चुका है, बल्कि समस्तीपुर मंडल के जयनगर-जनकपुर-कुर्था रेलखंड पर रेल यात्री सेवा का शुभारंभ भी शनिवार को कर दिया गया है.

जनकपुर तक की रेलयात्रा

इधर, पूर्व रेलवे ने भागलपुर होकर हावड़ा-जयनगर पैसेंजर ट्रेन को एक्सप्रेस के रूप में चलाने की घोषणा कर दी है. एक्सप्रेस बन कर सप्ताह में एक दिन चलेगी. यह ट्रेन चार अप्रैल से चलेगी. शनिवार से बुकिंग शुरू हो गयी है. भागलपुर-जयनगर इंटरसिटी भी रोजाना चल रही है. इससे जनकपुर (नेपाल) तक की कनेक्टिविटी बढ़ गयी है. जनकपुर तक की रेलयात्रा करने वालों को केवल जयनगर में ट्रेन बदलनी होगी.

भागलपुर से जयनगर के बाद सीधी रूट पर 34.50 किमी की यात्रा करनी होगी पूरी

यहां से अगर कोई नेपाल तक की यात्रा की प्लानिंग करेगा, तो उन्हें जयनगर पहुंच वहां से केवल 34.50 किमी की यात्रा पूरी करनी होगी, इसके बाद वह नेपाल पहुंच जायेंगे. जयनगर और नेपाल के कुर्था के बीच ट्रेन परिचालन शुरू हाे गया है.

Also Read: Bihar News: भागलपुर में अगवा किये शुभम का शव बरामद, हत्या के बाद शव को जलाने का प्रयास, गड्ढे में दफनाया
भागलपुर के कारोबारियों को मिलेगा व्यापक बाजार

भागलपुर के कारोबारियों को एक व्यापक बाजार मिलेगा. सूरत, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता की तरह उन्हें नेपाल की थोक मंडी मिलेगी. इससे भागलपुर का बाजार बूम करेगा.

भागलपुर से सीता की नगरी जनकपुर (नेपाल) तक की रेलयात्रा

  • भागलपुर-जयनगर इंटरसिटी (15553)

– भागलपुर : सुबह 7.50 बजे

– जयनगर : शाम 4.05 बजे

जनकपुर तक की रेलयात्रा करने वालों को केवल जयनगर में ट्रेन बदलनी होगी

  • हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस

-भागलपुर : रात 10.35 बजे

-जयनगर : दोपहर 12.05

  • जयनगर-जनकपुर (नेपाल)

दूरी: 34.9 किलोमीटर

ठहराव : 07 स्टेशन और 05 हॉल्ट

भारत और नेपाल के बीच रेल सेवा शुरू

गौरतलब है कि आठ साल के बाद फिर एक बार भारत और नेपाल के बीच रेल सेवा शुरू की गयी है. जयनगर कुर्था रेलखंड पर शनिवार को रेल दौड़ी. आमजनों के लिए अब जयनगर से जनकपुर तक की रेल यात्रा 3 अप्रैल से शुरू हो गयी. भारत और नेपाल के प्रधानमंत्री ने संयुक्त रुप से इसका शुभारंभ किया.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version