जांच में जूनियर डॉक्टर निकले कोरोना पॉजिटिव, सहयोगियों का अधीक्षक आवास के सामने विरोध प्रदर्शन

जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यरत एक जूनियर डॉक्टर बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. रिपोर्ट अस्पताल प्रबंधन के पास आते ही यहां तैनात डॉक्टरों में हड़कंप मच गया. पॉजिटिव डॉक्टर इमरजेंसी के साथ साथ कोरोना वार्ड में भी ड्यूटी कर रहे थे.

By Prabhat Khabar | April 23, 2020 5:55 AM

भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यरत एक जूनियर डॉक्टर बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. रिपोर्ट अस्पताल प्रबंधन के पास आते ही यहां तैनात डॉक्टरों में हड़कंप मच गया. पॉजिटिव डॉक्टर इमरजेंसी के साथ साथ कोरोना वार्ड में भी ड्यूटी कर रहे थे. वहीं दो दिन पहले अस्पताल अधीक्षक से मिलने विभाग के लगभग दो दर्जन डॉक्टर इनके कार्यालय में आये थे. खबर आते ही अस्पताल के अधिकांश डॉक्टर होम क्वारंटाइन हो गये हैं. गुरुवार को सभी की जांच की जायेगी. वहीं बुधवार शाम को जूनियर डॉक्टरों ने अस्पताल अधीक्षक के आवास पर जाकर विरोध दर्ज कराया.

इन लोगों को आरोप है कि लापरवाही की वजह से यह हालात पैदा हुआ है. बुधवार को लिया गया था दो डॉक्टर को सैंपल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार को दो डॉक्टर का सैंपल लिया गया था. इनमें एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आया. वहीं दूसरे डॉक्टर की रिपोर्ट निगेटिव आने की बात कहीं जा रही है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की गयी है. हालांकि जिस डॉक्टर की पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है उनकी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं होने की बात कहीं जा रही है. वहीं रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर को कोरोना वार्ड में भर्ती कर दिया गया है. इमरजेंसी में भी कर चुके हैं डॉक्टर ड्यूटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर ने इमरजेंसी में भी दो से तीन दिन पहले ड्यूटी की थी.

अब सवाल यह उठ रहा है कि इसके संपर्क के इस दौरान कौन कौन लोग आये थे. डॉक्टर इमरजेंसी में अपने कक्ष में सहयोगियों के साथ थे. मरीजों का नब्ज भी देखा था. डॉक्टर अपने विभाग के साथ साथ विभागाध्यक्ष के कमरे में भी जाते थे. अपने सहयोगियों के साथ बैठते थे. 200 से ज्यादा डॉक्टर, नर्स, हेल्थ मैनेजर व कर्मी की होगी जांच मेडिसिन विभाग के अलावा पॉजिटिव डॉक्टर सर्जरी आर्थो में भी ड्यूटी करते थे. ऐसे में यहां के सभी लोगों की जांच होगी. कुल मिला कर करीब दो सौ से ज्यादा डॉक्टर, नर्स, हेल्थ मैनेजर के साथ कर्मी की जांच करनी होगी. डॉक्टर के साथ हेल्थ मैनेजर की ड्यूटी लगती थी.

ऐसे में इनकी भी जांच करानी जरूरी है. देर रात तक विरोध प्रदर्शन बुधवार देर शाम अस्पताल अधीक्षक आवास पर पॉजिटिव डॉक्टर के सहयोगी पहुंचे. जम कर इन लोगों ने विरोध दर्ज कराया. इनका आरोप था कि सुरक्षा के लिए लगातार सवाल खड़ा किया गया. जिस पर आज तक ध्यान नहीं दिया गया. परिणाम हमारे साथी कोरोना वायरस के चपेट में आ गये है. देर रात तक हंगामा जारी रहा.

Next Article

Exit mobile version