bhagalpur news. पूर्व छात्रा ने कॉलेज में किया हंगामा

एसएम कॉलेज में मंगलवार को सत्र 1999-2002 की पूर्व छात्रा पूनम कुमारी ने औपबंधिक प्रमाण पत्र के लिए हंगामा किया

By ATUL KUMAR | April 17, 2025 1:09 AM

भागलपुर. एसएम कॉलेज में मंगलवार को सत्र 1999-2002 की पूर्व छात्रा पूनम कुमारी ने औपबंधिक प्रमाण पत्र के लिए हंगामा किया. उसने कॉलेज प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह और लिपिक पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. कॉलेज कर्मियों ने पूनम को चालान कटाकर विवि में आवेदन करने को कहा था, लेकिन वह कॉलेज से ही प्रमाण पत्र मांग रही थी. पूर्व छात्रा ने बताया कि कॉलेज की स्टूडेंट्स होने के नाते उसे कॉलेज से लगाव है, लेकिन जब वह प्रमाण पत्र लेने गयी तो प्राचार्य ने उनसे दुर्व्यहार किया. प्राचार्य की इस तरह के बर्ताव की उसे उम्मीद नहीं थी. छात्रा ने मामले की शिकायत ईमेल के माध्यम से कुलाधिपति से की है. प्राचार्य ने बताया कि छात्रा का प्रमाण पत्र कॉलेज में नहीं था. इसके बावजूद वह कर्मियों से बहस कर रही थी. समझाने पर उसने उल्टा आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. प्राचार्य ने दुर्व्यवहार के आरोप को गलत बताया. कहा, कॉलेज में सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है