bhagalpur news. पीजी हॉस्टल के कमरा में ताला लगने के बाद भी सामान नहीं ले जा रहे बाहरी छात्र

टीएमबीयू के पीजी पुरुष हॉस्टल संख्या चार के दस कमरा में विवि प्रशासन की ओर से ताला लगाने के बाद भी अवैध रूप से रहने वाले छात्र सामान नहीं ले जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 11:41 PM

भागलपुर

टीएमबीयू के पीजी पुरुष हॉस्टल संख्या चार के दस कमरा में विवि प्रशासन की ओर से ताला लगाने के बाद भी अवैध रूप से रहने वाले छात्र सामान नहीं ले जा रहे हैं. कमरे में ताला लगाने से चार दिन बीत चुका है, बावजूद छात्र पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है. दूसरी तरफ डीएसडब्ल्यू प्रो विजेंद्र कुमार ने दावा किया है कि कुछ कमरा से अवैध रूप से रहने वाले छात्र सामान लेकर चले गये हैं, जो लोग नहीं ले गये हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है