bhagalpur news. आज विभिन्न क्षेत्रों में घंटों बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
शहर के विभिन्न मोहल्ले में गुरुवार को घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी
By ATUL KUMAR |
August 7, 2025 1:28 AM
...
शहर के विभिन्न मोहल्ले में गुरुवार को घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. बिजली विभाग की ओर से पहले ही उपभोक्ताओं को जानकारी दे दी गयी है. इंडस्ट्रीयल फीडर तार बिछाने को लेकर बंद रहेगा. इससे औद्योगिक प्रक्षेत्र व आसपास क्षेत्र में साढ़े चार घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. तिलकामांझी विद्युत सबडिवीजन के सहायक अभियंता विक्रम कुमार सिंह ने बताया कि केबल बिछाने के लिए दिन के 11.30 बजे से शाम चार बजे तक इंडस्ट्रियल फीडर का शटडाउन रहेगा. मोजाहिदपुर सब डिविजन में केबल स्टेरिंगिंग के कारण सुबह 10 से संध्या पांच बजे तक शटडाउन रहेगा. भोलानाथ फीडर अंतर्गत लालूचक भट्टा व आसपास क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. मिरजानहाट सेक्शन विक्रमशिला फीडर में हसनगंज रोड में सुबह 10 से संध्या पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. पटल बाबू फीडर अंतर्गत रेलवे स्टेशन के नजदीक गेट छह के आसपास मोहल्ले में सुबह 10 से संध्या पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. कासिमबाग क्षेत्र व आसपास मोहल्ले में सुबह 10 से पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. शीतला स्थान शैलबाग क्षेत्र में भी यही स्थिति रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है