ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर सजा मंदिर, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का भी मिल रहा संदेश
Durga Puja: भागलपुर नाथनगर स्थित मनोकामना नाथ मंदिर में 'ऑपरेशन सिंदूर' की तर्ज पर खूबसूरत सजावट की गई है. मां दुर्गा की प्रतिमा को विशेष श्रृंगार और भव्य अलंकरण से खूबसूरती से सजाया गया है. मंच पर रंगीन रोशनी और पारंपरिक झलक देखने को मिल रही है.
Durga Puja: भागलपुर नाथनगर स्थित मनोकामना नाथ मंदिर में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तर्ज पर खूबसूरत सजावट की गई है. मां दुर्गा की प्रतिमा को विशेष श्रृंगार और भव्य अलंकरण से खूबसूरती से सजाया गया है. मंच पर रंगीन रोशनी और पारंपरिक झलक देखने को मिल रही है.
इतिहास को दर्शाते कई पंडाल
यहां के कई पंडालों को भारत वर्ष के ऐतिहासिक मंदिरों और धरोहरों की प्रतिकृति पर आधारित बनाया गया है. कहीं, दक्षिण भारत के प्रसिद्ध मंदिर की झलक दिखाई देती है, तो कहीं राजस्थान और ओडिशा की स्थापत्य कला का दर्शन मिल रहा है.
सामाजिक मुद्दों को दी प्राथमिकता
इस वर्ष पूजा समितियों ने सामाजिक मुद्दों को भी प्रमुखता दी है. इस कड़ी में कहीं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को थीम बनाया गया है तो कहीं स्वच्छता अभियान को दर्शाया गया है. कई पंडालों में पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए केवल बांस, कपड़े और प्राकृतिक सामग्रियों से ही सजावट की गई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सड़कों पर रौनक और पंडालों में भीड़
इन दिनों पूरे शहर में उमंग और उत्साह का माहौल है. श्रद्धालु अपने परिवार के साथ पंडालों में दर्शन करने पहुंच रहे हैं. सड़कों पर रौनक और मंदिरों-पंडालों में भीड़ इस बात का सबूत है कि भागलपुर की दुर्गा पूजा केवल धार्मिक आस्था ही नहीं बल्कि सांस्कृतिक उत्सव और सामाजिक समरसता का भी प्रतीक है. भागलपुर की दुर्गा पूजा पूरे प्रदेश में अलग पहचान रखती है. यहां की सजावट और श्रद्धा अनोखी है और हर वर्ग और समाज के लोग मिलकर उत्सव को सफल बनाते हैं.
इसे भी पढ़ें: हाईटेक होंगे बिहार के इतने सरकारी स्कूल, 5 हजार कैमरों के साथ बढ़ेंगी और भी कई सुविधाएं
