bhagalpur news. सेमेस्टर टू की परीक्षा में छात्रा को किया अनुपस्थित, दिव्यांग परिजन लगा रहे विवि का चक्कर
टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2023-27 सेमेस्टर टू की परीक्षा में अनुपस्थित किये जाने का मामला अबतक सामने आ रहा है
By ATUL KUMAR |
April 9, 2025 1:06 AM
भागलपुर टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2023-27 सेमेस्टर टू की परीक्षा में अनुपस्थित किये जाने का मामला अबतक सामने आ रहा है. हालांकि, विवि का दावा है कि सब सुधार कर दिया है. इसी दौरान साहू परवत्ता के दिव्यांग वेदानंद शर्मा मंगलवार को मामले को लेकर विवि पहुंचे थे. जब परीक्षा विभाग में उनकी नहीं सुनी गयी, तो डीएसडब्ल्यू से मिलकर मामले से अवगत कराया. डीएसडब्ल्यू ने बताया कि परीक्षा देने का सारा साक्ष्य मौजूद है.
...
दिव्यांग वेदानंद सिंह ने बताया कि भतीजी छोटी कुमारी वर्ष 2024 में स्नातक सेमेस्टर टू के तहत एमजेसी हिंदी की परीक्षा दी थी, लेकिन विवि ने उसे अनुपस्थित कर दिया. ऐसे में रिजल्ट प्रमोट कर दिया गया. वह जीबी कॉलेज की छात्रा है. मामले को लेकर अबतक तीन बार विवि आये, लेकिन परीक्षा विभाग में सुनवाई नहीं हो रही है. बताय कि छोटी कुमारी का सेमेस्टर तीन की परीक्षा होनी है. ऐसे में हिंदी का अंक जोड़कर विवि रिजल्ट जारी करे़ ताकि आगे की पढ़ाई में परेशानी नहीं हो. उन्होंने डीएसडब्ल्यू को बताया कि साहू परवत्ता से कड़ी धूप में ट्राइ साइकिल चलाकर विवि आते हैं. आने-जाने में काफी परेशानी होती है. उधर, डीएसडब्ल्यू प्रो विजेंद्र कुमार ने परीक्षा विभाग के कर्मचारी को बुलाकर हिंदी की कॉपी खोजकर अंक जोड़ने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है