bhagalpur news. मुस्लिम इंटर कॉलेज के शिक्षकों व कर्मचारियों को दो साल से नहीं मिला वेतन

मुस्लिम एजुकेशन कमेटी (एमईसी) से संचालित मुस्लिम इंटर कॉलेज के शिक्षकों व कर्मचारियों को दो साल से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है.

By ATUL KUMAR | August 7, 2025 1:17 AM

मुस्लिम एजुकेशन कमेटी (एमईसी) से संचालित मुस्लिम इंटर कॉलेज के शिक्षकों व कर्मचारियों को दो साल से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. इसे लेकर कॉलेज में कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है. इस बाबत कर्मियों ने एमईसी के अध्यक्ष, सचिव सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों के शासी निकाय के अधिकारियों व सदस्यों को भी लिखित आवेदन दिया है. दरअसल, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कॉलेज की जमीन मामले को लेकर दो सत्र से नामांकन पर रोक लगा दिया है. कॉलेज में पठन-पाठन का काम बंद है. समिति द्वारा कॉलेज से जमीन संबंधित दस्तावेज मांगी जा रही है.

कॉलेज के कर्मियों ने बताया कि कॉलेज के शासी निकाय द्वारा एक सप्ताह के अंदर उनकी समस्या का निष्पादन नहीं किया जाता है, तो धरना पर बैठेंगे. कहा कि मामले को लेकर दो साल बीत चुका है, लेकिन कॉलेज की तरफ से इस दिशा में ठोस पहल नहीं की जा रही है. कॉलेज के शासी निकाय के सचिव द्वारा केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है. एमईसी के महासचिव प्रो फारूक अली ने कहा कि कॉलेज में नामांकन पर रोक है. मामला सामने आया है. इसका रास्ता निकालने का प्रयास किया जायेगा.

उधर, कॉलेज के प्राचार्य डॉ तबरेज अहमद ने कहा कि कॉलेज में दो सत्र से नामांकन बंद है. फिर भी कॉलेज में बेठे है, ताकि इंटर पास कर चुके छात्रों को जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराया जा सकें. कॉलेज बंद रहने से उन विद्यार्थियों को परेशानी होगी. कहा कि प्रतिदिन विद्यार्थियों को सीएलसी आदि दस्तावेज उपलब्ध कराया जाता है, ताकि उनकी पढ़ाई बाधित नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है