Bhagalpur news भागवत महापुराण की कथा सुनने श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

माणिकपुर गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पहले दिन वृदांवन से पधारी कथावाचिका ब्रज प्रिया किशोरी जी ने कहा कि भागवत कथा मनुष्य को मौत को जानने से पहले मन से मृत्यु के भय को मिटा देती है.

By JITENDRA TOMAR | March 30, 2025 11:54 PM

कहलगांव.चैती दुर्गा मंदिर शिवनारायणपुर प्रांगण में श्रीश्री 108 चैती दुर्गा पूजा समिति की ओर से आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के तीसरे दिन वृंदावन धाम से पधारी कथा वाचिक ब्रजकिशोरी ने कथा वाचन के दौरान आकूति देवहुती प्रशुति, उतानपाद की सुंदर कथा तथा ध्रुव की कथा सुना बताया किउन्होंने कैसे भगवान को छोटी उम्र में पाया. उन्होंने सृष्टि की रचना की कथा को सुना जीवन के महत्व को समझाया व लोगों को धर्म के मार्ग की ओर जाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि हमलोग भगवान की भक्ति करे. कथा का श्रवण करने के लिए बड़ी संख्या में आस पास के श्रद्धालु, ग्रामीण व आयोजन समिति के सदस्य मौजूद थे.

भागवत कथा हृदय को जागृत कर मुक्ति का मार्ग दिखाती है : ब्रजप्रिया किशोरी

शाहकुंड जगरिया पंचायत के माणिकपुर गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पहले दिन वृदांवन से पधारी कथावाचिका ब्रज प्रिया किशोरी जी ने कहा कि भागवत कथा मनुष्य को मौत को जानने से पहले मन से मृत्यु के भय को मिटा देती है. जिस प्रकार राजा परीक्षित ने भागवत कथा का श्रवण कर अभय को प्राप्त किया, ठीक उसी तरह भागवत कथा संसार के प्रत्येक जीव को अभय बना देती हैं. भागवत कथा हृदय को जागृत कर मुक्ति का मार्ग दिखाती है .भागवत कथा भगवान के प्रति अनुराग उत्पन्न करती है. यह कथा रूपी अमृत देवताओं को भी दुर्लभ है. भागवत कथा के श्रवण मात्र से समस्त पाप का नाश होता है. भागवत कथा का श्रवण मनुष्य को समय निकाल कर निश्चित रूप करना चाहिए. कथा को सुनने के लिए आसपास गांव के भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है.

सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभसुलतानगंज चैती दुर्गा मंदिर शाहाबाद से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. हजारों महिलाएं, पुरुष, युवक, युवतियां शामिल होकर अजगैवीनाथ गंगा घाट पहुंच कर गंगा जल भर सिर पर कलश लेकर ढोल बाजा, घोड़ा आदि के साथ पैदल चैती दुर्गा मंदिर शाहाबाद पहुंचे. रवि सुमन कुमार उर्फ अरुण मंडल ने बताया कि सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होगा. चैती दुर्गा पूजा को लेकर भव्य मेला की तैयारी की जा रही है. श्रीमद्भागवत कथा में वृंदावन से पहुंची कथावाचिक प्रियंका किशोरी ने श्रीमद् भागवत की महिमा विस्तार से बताया. कलश शोभायात्रा में पूर्व विधायक प्रत्याशी रवि सुमन कुमार उर्फ अरुण मंडल, मनोज यादव, जवाहरलाल मंडल, मिथिलेश झा, पंकज शर्मा सहित कई लोग शामिल थे. गंगा स्नान करने वालों की भी काफी भीड़ देखी गयी. बाबा अजगैवीनाथ मंदिर में भी हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किया. कई कांवरिया गंगा जल लेकर बाबाधाम गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है