bhagalpur news.पीजी आंबेडकर विभाग के छज्जा व छत का मलवा गिरा, बाल-बाल बचे विद्यार्थी
बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की कॉलेजों व पीजी विभागों में जयंती मनायी गयी. उनके विचारों पर चर्चा की गयी, लेकिन टीएमबीयू के पीजी आंबेडकर विभाग के जर्जर भवन पर किसी का ध्यान नहीं गया
भागलपुर बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की कॉलेजों व पीजी विभागों में जयंती मनायी गयी. उनके विचारों पर चर्चा की गयी, लेकिन टीएमबीयू के पीजी आंबेडकर विभाग के जर्जर भवन पर किसी का ध्यान नहीं गया. जबकि बिहार ही नहीं देश का इकलौता विभाग टीएमबीयू में है. भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है. शनिवार को विभाग के ऊपरी मंजिल का छज्जा व छत का मलवा टूट कर गिर गया. ऐसे में विभाग के विद्यार्थी बाल-बाल बचे. इसके बाद विद्यार्थियों व शिक्षकों को अनहोनी का डर सता रहा है. इसकी सूचना देने पर विवि के इंजीनियर मौके पर पहुंचे. जमीन पर गिरा मलवा को देखा और मरम्मत कराया जायेगा कहकर चले गयें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
