संदिग्ध परिस्थिति में मिला अधेड़ का शव, हत्या की आशंका

संदिग्ध परिस्थिति में मिला अधेड़ का शव, हत्या की आशंका

By Prabhat Khabar | April 26, 2024 9:59 PM

लोदीपुर थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव स्थित महादेव पोखर के पास शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे अधेड़ का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान पास के ही बिशनपुर जिच्छो गांव निवासी मनोज यादव (50) के रूप में हुई. वह गिरधारी साह सब्जी मंडी में मोटिया मजदूरी का काम करता था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और परिजन भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक के चचेरे साला बासुकी यादव ने बताया कि मनोज यादव गिरधारी साह सब्जी मंडी में मोटिया मजदूरी करता था. हर दिन की तरह गुरुवार को भी वह सुबह 4 बजे घर से सब्जी मंडी के लिए निकला था. पर देर शाम तक जब वह वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. मनोज अपने पास फोन नहीं रखता था, जिसकी वजह से उसे संपर्क नहीं हो पा रहा था. उसके साथ काम करने वाले दूसरे मजदूरों से बात करने पर उन्होंने बताया कि गुरुवार शाम को ही काम खत्म करने के बाद मनोज घर के लिए निकल गया था. इसके बाद मृतक की पत्नी नीलम देवी शुक्रवार सुबह अपने पति को ढूंढती हुई सब्जी मंडी पहुंची. पर वहां कुछ भी पता नहीं चला. इसके बाद जब वह घर लौटी तो कुछ ग्रामीण उनके घर पर पहुंचे और बताया कि मनोज यादव का शव महादेव पोखर के पास एक मंदिर के बगल में पड़ा हुआ है. परिजनों ने पहुंच कर मनोज यादव की पहचान की. इसी दौरान वहां पहुंची पुलिस ने जरूरी कागजात तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

गोसाईंदासपुर में है पैतृक गांव, 30 सालों से अपने ससुराल के पास बसे

परिजनों ने बताया कि मनोज यादव का पैतृक गांव नाथनगर के गोसाईंदासपुर में है. पर शादी के बाद ही मनोज यादव रोजगार को लेकर अपने ससुराल में बस गये. और फिर मोटिया मजदूरी कर पूंजी जमा करके उन्होंने बिशनपुर जिच्छो में ही जमीन खरीद अपना घर बना लिया. परिजनों ने बताया कि मनोज यादव अपने घर का इकलौता कमाने वाले सदस्य थे. उनके तीन बेटे हैं जीतू यादव, राना यादव और छोटू यादव.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version