bhagalpur news 23 फरवरी को होगी समन्वय समिति की बैठक

गांधी शांति प्रतिष्ठान में मंगलवार को रजत जयंती समारोह आयोजन समिति की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 11:43 PM

गांधी शांति प्रतिष्ठान में मंगलवार को रजत जयंती समारोह आयोजन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रकाश चंद्र गुप्ता ने की. बैठक में तय किया गया कि 23 फरवरी को 10 बजे से सम्मेलन प्रारंभ किया जाएगा. उद्घाटन प्रसिद्ध गांधीवादी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्व सेवा संघ अमरनाथ भाई करेंगे. सम्मेलन दो सत्र में चलेगा, जिसमें 40 -50 संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल होंगे. सम्मेलन में भागलपुर और अंग क्षेत्र के विकास का प्रारूप तैयार कर आगामी कार्यक्रम निर्धारित किया जाएगा और समिति के 25 वर्ष के कार्यों का प्रारूप प्रस्तुत किया जाएगा. भागलपुर के विकास से संबंधित मांग पत्र भी पीएम मोदी को प्रेषित किया जाएगा. बैठक में डॉक्टर फारूक अली, ऐनुल होदा, संजय कुमार, वासुदेव भाई, मो तकी अहमद जावेद, रूपा रानी शाहा, अनीता शर्मा, प्रकाश चंद्र गुप्ता, महबूब आलम, डॉ हबीब मुर्शिद खान, मो शाहबाज, मो बाकिर हुसैन, बाबूलाल पोद्दार, डॉ सुनील अग्रवाल, मोहम्मद हुमायूं, मंजर आलम सहित अन्य भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है