bhagalpur news. अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर हुई प्रतियोगिता

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग की ओर से बुधवार को बुनियाद केंद्र नाथनगर में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गयी

By ATUL KUMAR | December 4, 2025 1:21 AM

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग की ओर से बुधवार को बुनियाद केंद्र नाथनगर में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गयी. चित्रकला और गायन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. दृष्टिबाधित श्रेणी की गायन प्रतियोगिता में अभिषेक कुमार ने प्रथम स्थान, गोविन्द कुमार दूसरे और संतोष कुमार तीसरे स्थान पर रहे. वहीं मूक-बधिर श्रेणी की चित्रकला में अभिजीत कुमार प्रथम, अमित कुमार द्वितीय और दिव्यांशु कुमार तृतीय स्थान के विजेता घोषित हुए. कार्यक्रम में दिव्यांगजनों के अलावा दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं, समाजसेवियों और बुनियाद केंद्र, भागलपुर सदर के कर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के सहायक निदेशक अगम श्रीवास्तव ने की.

आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण में 131 महिला होमगार्ड ले रहीं भाग

एसडीआरएफ कंपनी के नेतृत्व में मंगलवार को शुरू हुए आपदा प्रबंधन से संबंधित विशेष प्रशिक्षण बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. प्रशिक्षण का आयोजन बालिका उच्च विद्यालय अल्पसंख्यक छात्रावास में किया जा रहा है, जिसमें सहरसा और मुजफ्फरपुर जिले से आईं कुल 131 महिला गृह रक्षक हिस्सा ले रही हैं. यह प्रशिक्षण 2 से 5 दिसंबर तक चलेगा. दूसरे दिन सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें प्रशिक्षकों ने हृदय गति रुक जाने या बेहोशी की स्थिति में मरीज को बचाने की वास्तविक प्रक्रिया का अभ्यास करवाया. प्रशिक्षण प्रभारी उपेंद्र कुमार पासवान, एसडीआरएफ कंपनी कमांडर कुमार नीलू, सिटी नवीन निराला, सिटी मो अफजर, चंदन कुमार व गृह रक्षक के स्थायी प्रशिक्षक प्लाटून कमांडर अमरेंद्र कुमार यादव प्रशिक्षण दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है