bhagalpur news. चार केंद्रों पर होगी इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा, 2144 परीक्षार्थी होंगे शामिल

इंटरमीडिएट की विशेष साह कंपार्टमेंटल परीक्षा जिले में चार केंद्रों पर आयोजित की जाएगी

By ATUL KUMAR | April 16, 2025 12:28 AM

भागलपुर : इंटरमीडिएट की विशेष साह कंपार्टमेंटल परीक्षा जिले में चार केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा में वह छात्र-छात्राएं शामिल होंगे, जो एक या अधिक विषयों में असफल रहे हैं या किसी कारणवश परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे. गवर्नमेंट गर्ल्स हाइ स्कूल, जिला स्कूल, मोक्षदा इंटर बालिका विद्यालय और क्राइस्ट चर्च गर्ल्स हाइ स्कूल में केंद्र बनाया गया है. इन केंद्रों पर कुल 2144 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. विद्यालय परीक्षा समिति ने परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि मंगलवार तक बढ़ा दी थी. अब परीक्षा की तिथि की घोषणा भी जल्द की जाएगी. परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है