यात्रियों के लिए खुशखबरी! बिहार के इस स्टेशन से चलेंगी सात स्पेशल ट्रेनें, देखें रूट और टाइमिंग
Bihar Train News: त्योहारों के बाद यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 7 स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है. ये ट्रेनें भागलपुर और मालदा टाउन से होकर चलेंगी.
Bihar Train News: पहले त्योहारों के लिए और अब त्योहारों के बाद यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने सात स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है. इन ट्रेनों से यात्रियों को अपने-अपने कार्यस्थलों तक पहुंचने में काफी आसानी होगी. ये ट्रेनें भागलपुर और मालदा टाउन से होकर चलेंगी.
यात्रियों को राहत
रेलवे के अनुसार, त्योहारों के बाद घर से लौटने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है. इस स्थिति में अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का परिचालन यात्रियों के सुविधाजनक साबित हो रहा है. इन स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को काफी राहत मिल रही है.
रेलवे की अपील
इस संबंध में रेलवे की तरफ से अपील की गई है कि रेल से सफर करने वाले यात्री समय से पहले स्टेशन पहुंचें और टिकट जांच सहित सभी नियमों का पालन करें. इससे यात्रा सुगम और सुरक्षित होगी.
04457 भागलपुर–आनंद विहार स्पेशल
यह ट्रेन 30 नवंबर तक जमालपुर और किऊल होकर रोजाना चलेगी. यह ट्रेन भागलपुर से शाम 6 बजे रवाना होगी. इसमें जनरल और स्लीपर दोनों कोच की व्यवस्था की गई है.
04063 भागलपुर–दिल्ली स्पेशल
यह ट्रेन 5 से 26 नवंबर के बीच जमालपुर और किऊल होकर हर बुधवार दोपहर 1:40 बजे भागलपुर से चलेगी. इसमें जनरल और स्लीपर कोच की व्यवस्था रहेगी.
03435 मालदा टाउन–आनंद विहार स्पेशल
यह ट्रेन 10 और 24 नवंबर को भागलपुर, जमालपुर, किऊल होकर सोमवार सुबह 9:30 बजे मालदा टाउन से चलेगी. इस ट्रेन में जनरल, स्लीपर और एसी कोच की व्यवस्था रहेगी.
09452 भागलपुर–गांधीधाम स्पेशल
वहीं, मुंगेर होकर चलने वाली यह ट्रेन आगामी 10 से 24 नवंबर के बीच हर सोमवार सुबह 5 बजे भागलपुर से चलेगी. इसमें भी जनरल, स्लीपर और एसी कोच रहेंगे.
03417 मालदा टाउन–उधना स्पेशल
यह ट्रेन 8 नवंबर को भागलपुर, जमालपुर, किऊल होकर दोपहर 12:20 बजे मालदा टाउन से चलेगी. इसमें जनरल और स्लीपर कोच की व्यवस्था रहेगी.
03401 भागलपुर–लोकमान्य तिलक अनारक्षित स्पेशल
जमालपुर और किऊल होकर चलने वाली यह ट्रेन 7 नवंबर सुबह 5 बजे भागलपुर से चलेगी. इस ट्रेन के सभी कोच जनरल श्रेणी के ही रहेंगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
03403 भागलपुर–एसएमबीवी बेंगलुरु अनारक्षित स्पेशल
इसके अलावा यह ट्रेन जमालपुर, किऊल, झाझा, आसनसोल, बर्द्धमान और भट्टानगर होकर 7 नवंबर सुबह 10:30 बजे भागलपुर से चलेगी. इस ट्रेन में जनरल कोच की सुविधा मिलेगी.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इस स्टेशन पर सुविधा विस्तार कर रहा रेलवे, तीन नए प्लेटफॉर्म का भी होगा निर्माण, जंक्शन पर कम होगा दबाव
