NIA Raid: कौन है भागलपुर का नजरे सद्दाम? जाली नोट और पाकिस्तान कनेक्शन मामले में हुई थी गिरफ्तारी

NIA Raid: भागलपुर में एनआइए ने छापेमारी की है. भागलपुर निवासी नजरे सद्दाम के घर को एनआइए ने खंगाला है. सद्दाम को जाली नोट और पाकिस्तान कनेक्शन मामले में गिरफ्तार किया गया था.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 19, 2025 2:47 PM

NIA Raid: भागलपुर में एनआइए ने बुधवार को सुबह-सुबह दबिश डाली है. नकली नोटों और पाकिस्तान कनेक्शन मामले में मोतिहारी से पिछले साल गिरफ्तार हुए आरोपी के घर पर छापेमारी हुई है. इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर 3 स्थित बड़ी मस्जिद के पास नजरे सद्दाम के घर को एनआइए ने खंगाला है.

मोतिहारी से जाली नोटों के साथ धराया था नजरे सद्दाम

बता दें कि सितंबर 2024 में भारत-नेपाल बॉर्डर के पास बिहार के मोतिहारी से दो लाख रुपए जाली नोटों के साथ पुलिस ने तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया था. इसी मामले की जांच को लेकर एनआईए की टीम बुधवार सुबह भागलपुर पहुंची. बताया जा रहा है कि टीम इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर 3 स्थित बड़ी मस्जिद के समीप एक घर में भागलपुर पुलिस के सहयोग से छापेमारी की है.

ALSO READ: Nia Raid: बिहार में NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, आरा और भागलपुर में सुबह-सुबह शुरू हुई छापेमारी

NIA ने नजरे सद्दाम के घर को खंगाला

मोतिहारी से नकली नोटों के साथ गिरफ्तार तीन अपराधियों मे एक भागलपुर का रहने वाला नजरे सद्दाम भी शामिल था. उसकी निशानदेही पर विशेष टीम ने भागलपुर में छापेमारी की है. एनआइए की टीम नकली नोटों और पाकिस्तान कनेक्शन को खंगाला है. आराेपी के घर से करीब 95 हजार रुपए से ज्यादा कैश, पांच माेबाइल फाेन, बैंक पासबुक, डायरी बरामद किया गया है. जिसे ज़ब्त करके एनआइए की टीम लौट गई.

पाकिस्तान कनेक्शन की बात आयी थी सामने

ऐसा बताया जा रहा था कि नकली नोटों के मामले के तार पाकिस्तान से भी जुड़े हैं. खुफिया एजेंसियां पाकिस्तान कनेक्शन की जांच कर रही है. साथ ही अन्य धंधेबाजों की तलाश मे देश के अन्य हिस्सों मे तलाश की जा रही है. सूत्रों के अनुसार इन जाली नोटों को देश के कई राज्यों में होने वाले चुनाव में भी खपाने की साजिश थी.

कौन है नजरे सद्दाम?

बता दें कि जांच एजेंसियों को लंबे समय से धंधेबाजों के सक्रिय होने का लगातार इनपुट मिल रहा था. पुलिस को इस धंधे के सरगना नजरे सद्दाम की तलाश कर रही थी. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया था. नजरे सद्दाम पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताया जा रहा है. जो करोड़पति बनने की लालच में जाली नोटों के क्षेत्र में आ गया.