खानकाह पीर दमड़िया के 14वें सज्जादानशीं सैयद शाह हसन मानी नहीं रहे, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

खानकाह पीर दमड़िया के 14वें सज्जादानशीं हजरत सैयद शाह हसन मानी की दिल का दौरा पड़ने से शनिवार की रात करीब डेढ़ बजे दुनिया से परदा फरमा गये. बताया जा रहा है कि उनकी तबयत अचानक से रात में बिगड़ गयी. शाह मंजिल स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. हजरत के निधन से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2021 1:05 PM

खानकाह पीर दमड़िया के 14वें सज्जादानशीन हजरत सैयद शाह हसन मानी की दिल का दौरा पड़ने से शनिवार की रात करीब डेढ़ बजे दुनिया से परदा फरमा गये. बताया जा रहा है कि उनकी तबयत अचानक से रात में बिगड़ गयी. शाह मंजिल स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. हजरत के निधन से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल था.

बताया जा रहा है कि अचानक से इस तरह की घटना हो जाने से परिवार के लोग समझ नहीं पा रहे थे. पिता के निधन के शोक से 15वें सज्जादानशीन सैयद शाह फखरे आलम हसन की भी तबियत खराब हो गयी. उनका भी उपचार चल रहा है.

14वें सज्जादानशीन के निधन की खबर से शहर में शोक की लहर दौड़ पड़ी. उनके अंतिम दर्शन के लिए शहर के आम व खास आवास पर पहुंचने लगे. दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा रहा है. जनप्रतिनिधि से लेकर पुलिस अधिकारी भी अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे थे. बता दें कि 14वें सज्जादानशीन सामाजिक सरोकार से हमेशा जुड़े रहे. हमेशा लोगों की भलाई और कमजोर व असहाय लोगों की मदद करते रहते थे.

Also Read: Bihar Corona News: बिहार में कोरोना के 7870 नये मरीज, एक दिन में हुई 34 मौतें, कंट्रोल रूम बनाकर स्वास्थ्य विभाग ने लिए ये फैसले…

खानकाह पीर दमड़िया के 14वें सज्जादानशीन के निधन की सूचना मिलने पर रविवार को शाहमार्केट की सभी दुकानें लोगों ने बंद रखा. शाहमार्केट में सन्नाटा पसरा रहा. बताया जा रहा है कि रविवार को भी शाहमार्केट स्थित अधिकतर दुकानें खुली रहती है.

सज्जादानशीन के निधन की जानकारी मिलने पर दुकानदारों ने अपनी दुकानों को पूर्ण रूप से बंद रखा. दुकान संघ के लोगों ने सज्जादानशीन के निधन पर गहरा संवेदना प्रकट की है. दस दुख की घड़ी में दुकानदार संघ खानकाह परिवार के लोगों के साथ खड़ा है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version