Bihar Crime: शादी से इनकार करने पर प्रेमी ने ही की थी छात्रा की हत्या, प्रिंस कुमार की गिरफ्तारी से खुला मर्डर का राज
Bihar Crime: नवगछिया में शादी के लिए मना करने पर प्रेमी ने ही छात्रा की गला दबा कर हत्या कर दी थी. बीए पार्ट टू की छात्रा आरती कुमारी की हत्या मामले में मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी से यह राज खुला है. गिरफ्तार आरोपित रंगरा थाना के चापर दियारा निवासी प्रिंस कुमार है. नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए घटना के कारण का खुलासा किया.
Bihar Crime: नवगछिया स्थित सधवा रेलवे ढाला के पास मकई खेत में जिस छात्रा का शव मिला था, उसकी हत्या का राज आखिरकार खुल ही गया. नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि 31 मई को किशोरी मंडल ने आवेदन दिया था कि 30 मई को दोपहर एक बजे उनकी 19 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी जीबी कॉलेज नवगछिया के लिए घर से निकली थी, जो लौट कर वापस नहीं आयी. रंगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया. तीन जून को रंगरा थाना क्षेत्र के सधवा रेलवे ढाला के पास मकई के खेत में उक्त अपहृता का शव पाया गया.
सधवा रेलवे ढाला के पास मकई खेत में मिला था छात्रा का शव
प्रेस कांफ्रेंस में एसपी ने बताया कि शव मिलने के बाद उन्होंने एसडीपीओ के साथ मकई खेत स्थित घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलन किया. कांड के उद्भेदन एवं घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गयी. जिसमें रंगरा थानाध्यक्ष, नवगछिया व गोपालपुर के थानेदार एवं डीआइयू को शामिल किया गया.
प्रेम संबंध में तीसरे की इंट्री से बौखला गया था प्रिंस
गठित टीम ने कांड के मुख्य आरोपी प्रिंस कुमार को कटिहार जिला के नवाबगंज से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि अपहृता एवं इनके बीच पूर्व से प्रेम प्रसंग था. यह लड़की से शादी करना चाहते थे. जिसका वह अब विरोध करने लगी थी. आरोपित प्रिंस को पता चला कि अपहृता किसी दूसरे लड़के से भी बात करती है. इससे आक्रोश और बढ़ गया.
अपने साथ चलने के लिए लड़की को बुलाया था आरोपित
30 मई को अपहृता को फोन कर अपने साथ चलने के लिए बुलाया गया. दोनों सधवा रेलवे ढाला के पास मकई के खेत में बैठ कर बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान अपहृता पर शादी के लिए दबाव बनाया गया परंतु अपहृता के द्वारा विरोध किया गया. इसी आक्रोश में प्रिंस ने लड़की का दोनों हाथ गमछा से बांध कर उसी के दुपट्टा को गला में लपेट कर उसकी हत्या कर दी. शव, साइकिल एवं कागजात को मकई के खेत में छिपा दिया.
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ जारी
शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराया गया, चिकित्सक के द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अपहृता की मृत्यु का कारण स्ट्रैंगुलेशन (गला दबाकर हत्या कर देना या गला घोटना) बताया गया है. अपहृता के साथ किसी भी तरह के दुष्कर्म एवं शरीर पर एसिड डालने की पुष्टि नहीं हुई. गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ जारी है. एसपी ने बताया कि कांड का सफल उद्भेदन एवं घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को पुरस्कृत किया जा रहा है.
