bhagalpur news. कटिहार में गांजा के साथ भागलपुर का युवक धराया

बलिया बेलौन पुलिस ने शनिवार को विशेष वाहन जांच अभियान चला गया.

By ATUL KUMAR | July 27, 2025 1:26 AM

बलिया बेलौन पुलिस ने शनिवार को विशेष वाहन जांच अभियान चला गया. इस दौरान फुटानी चौक मीनापुर के पास अल्टो कार से 12.635 किलो गांजा बरामद करने के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष दिलशाद खान ने बताया कि पूछताछ करने पर अपना नाम सूरज कुमार 19 ग्राम छोटानी टोला थाना रूपौली जिला पूर्णिया, बंटी कुमार उर्फ सागर 18 वर्ष ग्राम मिटटा टोला थाना चौसा, राकेश कुमार 19 वर्ष मिटटा टोला थाना चौसा जिला मधेपुरा, अंकित कुमार 24 वर्ष थाना ढोबलजज, जिला भागलपुर का निवासी है. सभी तस्कर को न्यायिक प्रक्रिया के लिए कटिहार मजिस्ट्रेट के पास भेजा गया. बताया कि यह लोग गांजा लेकर पश्चिम बंगाल से पूर्णिया लेकर जा रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है