भागलपुर में कारोबारी के बेटे ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, दो महीने में बुझ गए घर के दो चिराग
Bihar News: भागलपुर में चर्चित कारोबारी के बेटे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. कमरे में फंदे से लटकता हुआ शव बरामद किया गया. शहर में शिवशक्ति स्वीट्स नाम से उनकी दुकानें हैं.
Bihar News: भागलपुर में कारोबारी के बेटे ने खुदकुशी कर ली. रविवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के चुनिहारी टोला स्थित घर में फंदे से लटकता हुआ शव मिला तो सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान निर्मल कुमार शर्मा के पुत्र राजेश शर्मा (उम्र करीब 41 वर्ष) के रूप में की गयी है. शहर में शिवशक्ति स्वीट्स नाम से उनकी दुकानें हैं.
कारोबारी राजेश शर्मा ने की खुदकुशी
रविवार को खुदकुशी की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. राजेश शर्मा की आत्महत्या की खबर जंगल में आग की तरह फैली. थोड़ी ही देर में करीबियों का जुटान चुनिहारी टोला स्थित उनके घर पर हो गया. पुलिस ने शव को जब्त किया और पोस्टमॉर्टम कराने की तैयारी में जुटी.
5 साल पहले टूटी थी शादी, दो महीने पहले भाई की हुई मौत
मिली जानकारी के अनुसार, निर्मल कुमार शर्मा के तीन बेटे हैं. एक पुत्र श्याम सुंदर की मौत करीब दो महीने पहले हुई थी. गंभीर बीमारी के कारण उनकी मौत हुई थी. परिजन बताते हैं कि अपने भाई की असमय हुई मौत के कारण राजेश काफी डिप्रेशन में रहने लगा था. मृतक राजेश शर्मा की शादी पांच साल पहले टूट गयी थी. तलाक के बाद उसकी पत्नी की दूसरी शादी भी हो गयी. वहीं अपने भाई की मौत से राजेश काफी आहत था.
सुबह नहीं खुला कमरा, अंदर फंदे से लटके मिले राजेश
घटना के बारे में बताया गया कि रात में बच्चों के साथ हंस-खेलकर वो सोने गए. रोज की तरह सुबह जब वो नहीं जगे तो पिता ने नौकर को कमरे में भेजा. लेकिन कमरा अंदर से बंद था. बताया गया कि जब काफी प्रयास के बाद भी अंदर से कमरा नहीं खुला तो खिड़की से अंदर झांका गया. कमरे में राजेश फंदे से लटकता हुआ दिखा. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
शिवशक्ति स्वीट्स नाम से चलती है दुकानें
इधर, राजेश शर्मा की खुदकुशी की खबर की चर्चा सोशल मीडिया पर भी हो रही है. लोग इस हादसे पर दुख जता रहे हैं. निर्मल कुमार शर्मा की शिवशक्ति स्वीट्स नाम से दुकानें चलती हैं जो काफी फेमस है. भागलपुर शहर में खलीफाबाग और वेरायटी चौक पर इनकी ब्रांच है.
