भागलपुर के नवगछिया में एक घंटे में गोलीकांड का खुलासा, 12 जिंदा कारतूस बरामद

Bhagalpur news: नवगछिया में पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए महिला गोलीकांड के आरोपी को एक घंटे के भीतर हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. सुलतानगंज में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 26 बोतल विदेशी शराब बरामद की और नशे में हंगामा करने वालों को पकड़ा.

By Paritosh Shahi | January 2, 2026 2:26 PM

Bhagalpur news: भागलपुर के नवगछिया में पुलिस ने बहुत तेजी से कार्रवाई करते हुए एक घंटे के अंदर गोलीकांड के आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी का नाम वाल्मिकी कुमार उर्फ रोहित है, जो झंडापुर थाना क्षेत्र के हरिओ गांव का रहने वाला है.

आरोपी ने गोली चलाने की बात कबूल की

रोहित ने बिहपुर चौक पर एक महिला को गोली मारकर घायल कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला रानी देवी को अस्पताल भेजा. नवगछिया के एसडीपीओ ओम प्रकाश भी घटनास्थल पर पहुंचे और एफएसएल टीम से जांच करवाई.

एसपी के निर्देश पर बनी पुलिस टीम ने एक घंटे के अंदर आरोपी को अवैध हथियार और 12 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने आपसी विवाद में गोली चलाने की बात कबूल की है. मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

भागलपुर में लगातार कार्रवाई जारी

सुलतानगंज पुलिस ने मिर्जागांव इलाके में छापेमारी कर 26 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. शराब कारोबारी मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है. इसके अलावा, नशे में हंगामा करने वाले चार लोगों को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार कर कोर्ट भेजा गया है. पुलिस ने कहा है कि शराब और नशे के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

इसे भी पढ़ें: बिहार में 6 से 9 जनवरी तक चलेगा विशेष अभियान, लाखों किसानों को मिलेगा लाभ

बिहार में शीत लहर का कहर, ठंड से कांप रहा पूरा प्रदेश, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी