Video: चोर कहकर चारो तरफ से बरसाने लगे थप्पड़-घूंसे, भागलपुर जंक्शन पर गुंडई का देखिए वीडियो

Video: बिहार के भागलपुर जंक्शन पर सरेआम कुछ युवकों ने गुंडई की और कानून अपने हाथों में लिया. एक युवक को चोर बताकर कुछ लोगों ने पीटना शुरू कर दिया. करीब आधे घंटे तक पीटने के बाद उसे छोड़कर ट्रेन से सभी चले गए.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 17, 2025 3:25 PM

बिहार के भागलपुर जंक्शन पर एक युवक को चोर कहकर कुछ युवकों ने घेर लिया. पहले चार युवकों के ग्रुप ने उस युवक को चोर कहकर पूछताछ शुरू की. अचानक उसपर हमला शुरू कर दिया. देखते ही देखते कुछ और युवक आ धमके. सभी एक-एक करके चारो तरफ से उसपर थप्पड़ बरसाना शुरू कर दिए. युवक बताता रहा कि वो अभी ही ट्रेन से उतरा है. वो चोर नहीं है. उसके बैग की तलाशी ली गयी. थोड़ी देर बाद जब उन युवकों की ट्रेन (अजीमगंज कटवा पैसेंजर) खुलने वाली थी, तो सबने उस युवक को भाग जाने कहा. पिटाई करने वाले युवक प्लेटफॉर्म नंबर दो पर खड़ी ट्रेन में चले गए. 15 अगस्त को सुबह 5 बजे के करीब यह घटना प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर घटी है. रेल पुलिस के एक भी जवान वहां मौजूद नहीं थे. करीब आधे घंटे तक युवक पिटता रहा.