बिहार में कॉलेज के मैनेजर को मिली तालिबानी सजा, कार का किस्त लेने के नाम पर अगवा करके बुरी तरह पीटा

Bihar news: बिहार के भागलपुर में एक युवक को कार का किस्त लेने के नाम पर रोका गया और उसे बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा गया. पीड़ित मुंगेर के कॉलेज में मैनेजर है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 26, 2025 10:54 AM

भागलपुर में एक युवक लोन पर कार खरीदकर बुरा फंसा. लोन का किस्त लेने के नाम पर उसे गाड़ी से उतारकर बुरी तरह पीटा गया. नाथनगर थानाक्षेत्र के दोगच्छी के पास इस घटना को अंजाम दिया गया. पीड़ित शख्स मुंगेर जिला स्थित एक निजी कालेज में मैनेजर है. लोन का किस्त लेने के नाम पर उन्हें बीच रास्ते में रोककर तालिबानी सजा दी गयी. पहले अगवा किया गया और फिर बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा गया.

मुंगेर के कॉलेज में मैनेजर है पीड़ित

लोन पर लिए कार के किस्त को नहीं चुकाने की वजह से कॉलेज के मैनेजर को उनकी गाड़ी से उतारकर कुछ लोग पास के बगीचा लेकर गए. जहां उनकी पिटाई की गयी. फिर रन्नूचक गांव ले जाकर घर में बंद करके भी उन्हें पीटा. पीड़ित की पहचान मुंगेर जिले के शामपुर थाना क्षेत्र के बागेश्वरी निवासी माधव कुमार के रूप में हुई है.

ALSO READ: बिहार में नशा तस्करों की संपत्ति EOU से खंगलवाने की तैयारी, भागलपुर में गांजा के धंधे में मां-बेटियां भी शामिल

किस्त भुगतान में हुई थी देरी

पीड़ित ने बताया कि वह भागलपुर के उर्दू बाजार में रहता है. उन्होंने स्विफ्ट डिजायर कार निजी ऋण देने वाली कंपनी से लोन पर लिया है. उसके किस्त भुगतान करने में देरी हो गयी थी, जो कंपनी की साइट पर अपडेट नहीं हुआ था.

पीड़ित का क्या है आरोप

माधव ने बताया कि वह शाम को मुंगेर से भागलपुर आ रहे थे, तभी दोगच्छी के पास उनकी कार को घेरकर कुछ लोग चाभी छीनने लगे. सभी तीन से चार मोटरसाइकिल पर सवार थे. उन्हें बताया गया कि लोन का किस्त चुका दिया गया है, लेकिन वे लोग कुछ सुनने को तैयार नहीं थे. विरोध करने पर कुछ दूर बगीचा ले जाकर उनके साथ मारपीट की. इसकी जानकारी उन्होंने अपने शुभचिंतकों को दी. कुछ देर बाद उनके जानने वाले लोग मौके पर पहुंचे. जो लोग वहां पहुंचे उनके साथ भी मारपीट की गयी. जिससे उनके समर्थन में आये लोग भाग गये.

एक गांव ले जाकर बंधक बनाया, बुरी तरह पीटने का आरोप

माधव ने बताया कि अपराधी उन्हें रन्नुचक गांव ले गया और एक घर में बंद करके पीटा. उनका मोबाइल, पैसा सब छीन लिया. वह मौका पाकर अपराधियों की चंगुल से भागने में सफल रहे.

पुलिस ने क्या कहा?

इधर, पीड़ित के परिचितों ने भागलपुर के एसएसपी को इस घटना की जानकारी दी. दूसरी ओर इस घटना पर नाथनगर पुलिस ने कहा कि लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.