bhagalpur news.बाइक से गिर मुंगेर के बंधन बैंक कर्मी की मौत

मुंगेर जिला के असरगंज थाना क्षेत्र के बोरांई निवासी बंधन बैंक कर्मी विपन्न भारती की सड़क हादसे में मौत हो गयी. वह शुक्रवार शाम को अपने दोस्त के साथ बाइक से संग्रामपुर जा रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 12:56 AM

भागलपुर

मुंगेर जिला के असरगंज थाना क्षेत्र के बोरांई निवासी बंधन बैंक कर्मी विपन्न भारती की सड़क हादसे में मौत हो गयी. वह शुक्रवार शाम को अपने दोस्त के साथ बाइक से संग्रामपुर जा रहे थे. इसी क्रम में जमुवा गांव में दोनों हादसे के शिकार हो गये. इसके बाद पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी. जहां प्राथमिक उपचार के बाद विपन्न की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया. विपन्न जमालपुर बंधन बैंक में फाइनेंस का कार्य करता था. इधर, बरारी थाने की कैंप पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मृतक के पिता अजय पासवान ने पुलिस को दिये बयान में अज्ञात दोस्त पर लापरवाही और तेज गति से बाइक चलाने का आरोप लगाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है