bhagalpur news. पटना के आरोपित के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट निर्गत

बाइपास थाना क्षेत्र के अलीगंज डीवीसी कॉलोनी के समीप नमामी गंगे प्रोजेक्ट परिसर में मजदूरी का बकाया पैसा मांगने गये एक व्यक्ति को 20-25 लोगों ने मिल कर चोरी का आरोप लगा पीट-पीट कर हत्या कर दी थी

By ATUL KUMAR | April 9, 2025 1:12 AM

भागलपुर बाइपास थाना क्षेत्र के अलीगंज डीवीसी कॉलोनी के समीप नमामी गंगे प्रोजेक्ट परिसर में मजदूरी का बकाया पैसा मांगने गये एक व्यक्ति को 20-25 लोगों ने मिल कर चोरी का आरोप लगा पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. उक्त मामले में कांड के अप्राथमिक अभियुक्त प्रोजेक्ट के पदाधिकारी पटना जिला के रानी तालाब कपना थाना क्षेत्र के खड़कपुर निवासी रविशंकर शर्मा के विरुद्ध कोर्ट ने गैर जमानती वारंट (गिरफ्तारी वारंट) जारी कर दिया है. मामले में कांड के अनुसंधानकर्ता की ओर से सीजेएम कोर्ट में आरोपित के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी करने को लेकर अर्जी समर्पित की थी. इसे कोर्ट ने स्वीकृति दे दी है. बताया जा रहा है कि मामले में अब भागलपुर पुलिस की एक टीम आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पटना जायेगी. इसके बावजूद भी अगर आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होती है या फिर सरेंडर नहीं करता है तो उसके विरुद्ध पुलिस इश्तेहार के लिए अर्जी समर्पित करेगी.

क्या था मामला :

बाइपास थाना क्षेत्र में अलीगंज रोड में चल रहे नमामी गंगे प्रोजेक्ट परिसर में 14 अक्तूबर 2024 को एक युवक को बेरहमी से पीट कर अधमरा कर दिया गया था. युवक की पहचान बबरगंज थाना क्षेत्र के सकरुल्लाचक निवासी संजय शर्मा के रूप में की गयी थी. बाद में मायागंज अस्पताल में इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मामले में मृतक की पत्नी काजल शर्मा के फर्द बयान के आधार पर केस दर्ज किया गया था. जिसके बाद से पुलिस मामले में आरोपितों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी में जुटी हुई थी. मामले में पूर्व में कुछ आरोपितों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है