Bhagalpur news पुत्री की हत्या की प्राथमिकी दर्ज करवाने एसपी को दिया आवेदन
नवगछिया झंडापुर थाना तेलघीटोला के शंकर मंडल की पत्नी मीणा देवी नवगछिया एसपी को आवेदन देकर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करवाने की मांग की है.
नवगछिया झंडापुर थाना तेलघीटोला के शंकर मंडल की पत्नी मीणा देवी नवगछिया एसपी को आवेदन देकर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करवाने की मांग की है. मीणा देवी के आवेदन के अनुसार अपनी पुत्री बुधा कुमारी की शादी ठाकुर जी कचहरी टोला कदवा के फोटो राय के पुत्र अजीत कुमार राय से हिंदू रीति रिवाज से की थी. अजीत राय की यह दूसरी शादी थी, जिसका पता हम लोगों को बाद में चला. मुझे धोखे में रखा गया था. शादी के कुछ दिन बाद पति अजीत राय, ससुर फोटो राय, देवर रंजीत कुमार, सास, गोतनी, भैसूर सभी एक मत होकर मेरी पुत्री बुधा कुमारी को प्रताड़ित करते थे. दहेज की मांग भी करते थे. मेरी पुत्री से कहा कि अपने माता-पिता से चार लाख रुपये, एक बाइक, पलंग सहित अन्य सामान मांगों. दहेज नहीं देने पर हत्या करने की धमकी देते थे. 20 अगस्त को मेरी पुत्री ने फोन कर कहा कि मेरे पति, सास-ससुर व अन्य लोग ने मेरे साथ मारपीट कर मुझे कमरे में बंद कर दिया है. वह रोते हुए बोल रही थी कि मैं बात नहीं कर पाउंगी. जल्दी आओं नहीं, तो मेरा मुंह नहीं देख पाओगे, जिसके बाद मेरी पुत्री की मौत हो जाती है. ससुराल वाले इसकी सूचना भी हम लोगों को नहीं दिये. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार करवा दिया. ससुराल वाले दहेज नहीं देने पर मेरी पुत्री की हत्या कर दी है. थाना में केस दर्ज कराने गये, तो डांट डपट कर भगा दिया. इस संबंध में कदवा थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला की घर में सांप के काटने से मौत हो गयी थी. घर में सांप ने महिला के सर पर डस लिया था. महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. पति के बयान पर यूडी का केस दर्ज किया गया. अब परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
