bhagalpur news. ट्रक की टक्कर से ऑटो पर सवार छात्र की मौत

मुंगेर जिला के असरगंज मोड़ के पास गुरुवार को अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी

By ATUL KUMAR | December 12, 2025 12:57 AM

मुंगेर जिला के असरगंज मोड़ के पास गुरुवार को अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी. घटना में ऑटो पर सवार छात्र धीरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को तुरंत असरगंज अस्पताल लेकर गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. मायागंज में इलाज के दौरान छात्र ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक धीरज आठवीं कक्षा का छात्र था. भागलपुर जिले के बाथ थाना क्षेत्र के धंधी बेराली गांव का रहने वाला था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है